India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम पर चौथे टेस्ट मैच में पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 669 रन बनाए और 311 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। अब टीम इंडिया पर मैच को बचाने का बड़ा दबाव है तो वहीं इंग्लैंड पूरी तरह से इस मैच में हावी है और वो अब मैच हारने की स्थिति में तो कतई नहीं है।

क्या भारत बचा पाएगा चौथा टेस्ट मैच

टीम इंडिया अब दूसरी पारी में बैटिंग करेगी और पहले उसे 311 रन बनाने होंगे और फिर इंग्लैंड को लीड देनी होगी। पहली बात तो ये होगी कि भारत दूसरी पारी में कितना रन बनाए कि उसे जीत हासिल हो और इसके लिए तो शायद टीम इंडया को भी 600 रन बनाने होंगे और फिर इंग्लैंड को ऑलआउट करना होगा जो मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा दिख रहा है।

भारत को मैच बचाने के लिए करना होगा ये काम

भारत के लिए चौथा टेस्ट मैच जीतना तो यहां से मुश्किल है, लेकिन मैच बचाने का एक उपाय तो दिख रहा है। भारत को अब इस मैच को बचाने के लिए यहां से बैटिंग करते हुए चौथे और पांचवें दिन खेलना होगा। यानी भारतीय बल्लेबाजों को अब बचे हुए मैच में अपना विकेट बचाते पूरे समय बैटिंग करनी होगी। भारत अगर ऐसा कर पाता है तो मैच ड्रॉ पर जरूर खत्म हो जाएगा, लेकिन क्या ऐसा होगा ये बड़ा सवाल है।

इंग्लैंड के पास जीतने का मौका

इंग्लैंड के पास 311 रन की बढ़त है और बेन स्टोक्स की टीम की कोशिश होगी कि वो भारतीय टीम को जल्दी से जल्दी आउट कर दें। अगर इंग्लैंड की टीम भारत को 311 रन के अंदर समेट देती है तो इस टीम को पारी से जीत मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ अगर भारत दूसरी पारी में 400-450 के स्कोर तक भी पहुंच पाता है तो भी इंग्लैंड के पास जीतने का मौका होगा।