Hong Kong Sixes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रवि बोपारा ने हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए। बोपारा ने भारतीय टीम के कप्तान रॉबिन उथप्पा की गेंदों पर ये कमाल किया और उनकी छह गेंदों पर छह छक्के लगाने का कमाल कर दिया। रॉबिन के इस ओवर में कुल 37 रन बने जिसमें 6 छक्कों के अलावा एक वाइड गेंद भी शामिल था।
रवि बोपारा ने 6 गेंदों पर लगाए 6 छक्के
रवि बोपारा ने उथप्पा के ओवर में पहले 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने एक गेंद वाइड फेंक दी, लेकिन इसके बाद उथप्पा ने जो गेंद फेकी उस पर भी बोपारा ने छक्का जड़ दिया और इस ओवर में टीम के लिए 37 रन बटोरे। अपने छह छक्कों के बाद बोपारा ने अगले ही ओवर में शाहबाज नदीम के खिलाफ लगातार सातवां छक्का जड़ा और सिर्फ 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी पारी में आठ छक्कों की मदद से 53 (14) रन बनाने के बाद रिटायर हो गए। उन्हें समित पटेल का अच्छा साथ मिला जिन्होंने अपनी पारी में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 51 (18) रन की सनसनीखेज पारी खेली।
इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 120 रन का शानदार स्कोर बनाया इससे जवाब में भारत की तरफ से भरत चिपली ने 7 गेंदों पर 21 रन जबकि श्रीवत्स गोस्वामी ने 10 गेंदों पर 27 रन की पारी के दम पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। कप्तान उथप्पा नहीं चल पाए और वो गोल्डन डक पर आउट हो गए जबकि केदार जाधव ने 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 15 गेंदों पर नाबाद 48 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की। भारत ने 6 ओवर में 3 विकेट पर 105 रन बनाए और उसे 15 रन से हार मिली। रवि बोपारा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।