भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर मुस्कान आना भी मुश्किल है, जोश से भरे जश्न की तो बात ही छोड़ दीजिए। हालांकि, सोमवार 4 अगस्त 2025 को लंदन के केनिंग्टन ओवल में जब रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन से जीत हासिल की, तो ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए। हर परिस्थिति में अपने गंभीर व्यवहार के लिए प्रसिद्ध इस कोच ने अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर किया। मोहम्मद सिराज ने जैसे ही गस एटकिंसन का मैच जिताऊ विकेट लिया, भारत के हेड कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह खुशी से मोर्केल के साथ हवा में उछल पड़े।

बच्चों की तरह कूदते दिखे गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारत की रोमांचक जीत के बाद ड्रेसिंग रूम के दृश्य दिखाए गए हैं। वीडियो में गंभीर, मोर्ने मोर्कल की गोद में एक बच्चे की तरह कूदते हुए और फिर जोर-जोर से चीखते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के एक हिस्से में, गौतम गंभीर की आंखों में आंसू भी देखे जा सकते हैं। गौतम गंभीर की भावनाएं बताती हैं कि भारत की इस जीत के उनके लिए क्या मायने हैं।

धड़कने थाम देने वाला था टेस्ट मैच

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच अपने सबसे रोमांचक दौर में तब पहुंचा जब मेजबान टीम के आलराउंडर क्रिस वोक्स आखिरी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे। कंधे की चोट से जूझते हुए क्रिस वोक्स नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर सिंगल लेने में भी जूझ रहे थे। हालांकि, उनके जोड़ीदार गस एटकिंसन ने जब सिराज की गेंद पर छक्का जड़ दिया और लक्ष्य को 7 रन तक ले आए तो स्टेडियम में मौजूद हर व्यक्ति बेचैन हो गया।

सिराज ने लगाई भारत की जीत पर मुहर

गौतम गंभीर ने खिड़की से बाहर झांका और निर्णायक क्षण से पहले अपने साथियों को कुछ निर्देश दिए। गंभीर और बाकी कोचिंग स्टाफ उत्सुकता से देख रहे थे कि तभी मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड कर दिया। सिराज की तेज यॉर्कर गस एटकिंसन के बेतहाशा प्रहार को चीरती हुई ऑफ स्टम्प उखाड़ ले गई। इसके साथ ही भारत ने न सिर्फ 6 रन से टेस्ट मैच जीता, बल्कि सीरीज भी 2-2 से बराबर की।

हम कभी हार नहीं मानेंगे: गंभीर

भारत की जीत सुनिश्चित होते ही सिराज जोश से दौड़े और अपनी चिरपरिचित ‘सुई’ वाली सेलिब्रेशन की मुद्रा में आ गए और जल्द ही हमवतन खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया। ड्रेसिंग रूम के भीतर गौतम गंभीर ने सहायक कोच रयान टेन डोएशेट को गले लगा लिया। बाकी के सदस्य भी जश्न में शामिल हो गए। भारत की सफलता की कहानी के बाद गंभीर का एक सरल संदेश था। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘हम कुछ जीतेंगे, कुछ हारेंगे… लेकिन हम कभी हार नहीं मानेंगे! शाबाश लड़कों!’

यह जीत भारत के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए खास मायने रखती है, क्योंकि पिछले अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। भारत का अगला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ है। भारत और वेस्टइंडीज अक्टूबर 2025 में 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेंगे। सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टबूर 2025 को खत्म होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी गौतम गंभीर इंग्लैंड में मिली सफलता को दोहराने की कोशिश करेंगे।