भारत से रविवार (6 जुलाई) को दूसरे टेस्ट में हार के तुरंत बाद 10 जुलाई से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया। लॉर्ड्स में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड में गस एटकिंसन का जोड़ा गया है। एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए अपने 12 टेस्ट मैचों में से आखिरी टेस्ट मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
भारत के खिलाफ सीरीज के पहले 2 मैच में एटकिंसन टीम में जगह बनाने में असफल रहे क्योंकि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में लगी हैमस्ट्रिंग की समस्या से उबर रहे थे। इसके कारण उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा। इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मेजबान टीम ने बर्मिंघम टेस्ट से पहले जोफ्रा आर्चर को चुना था, लेकिन पहले मैच में जीत के बाद इंग्लैंड ने बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरने का फैसला किया, जिसके बाद तेज गेंदबाज की वापसी का इंतजार लंबा हो गया।
एटकिंसन का दमदार रिकॉर्ड
एटकिंसन का रिकॉर्ड दमदार है। उन्होंने 12 टेस्ट में 22.30 के औसत से 55 विकेट लिए हैं। एटकिंसन का लॉर्ड्स में भी शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने यहां दो टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हैं। उनका औसत 10.22 का है। श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर अपने पिछले मैच में उन्होंने 7 विकेट (दूसरी पारी में पांच विकेट सहित) लिए और अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक बनाया।
इंग्लैंड तेज गेंदबाजी होगी मजबूत
एजबेस्टन में खराब प्रदर्शन के बाद एटकिंसन के आने से इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी मजबूत होगी। बर्मिंघम में खेलने वाले क्रिस वोक्स, जोश टंग और ब्रायडन कार्स की तिकड़ी के अलावा इंग्लैंड के पास जोफ्रा आर्चर, सैम कुक और जेमी ओवरटन रिजर्व में हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।