IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में लॉर्ड्सें पटखनी देते हुए करीबी मुकाबले में 22 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने इस टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली, लेकिन इस जीत के साथ ही इस टीम के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई।

शोएब बशीर टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम में विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में शोएब बशीर को मौका दिया गया था और उन्होंने इंग्लैंड के लिए पहले तीन टेस्ट मैच खेले, लेकिन अब वो इस सीरीज के बाकी बचे 2 मैचों में टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। शोएब बशीर इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। शोएब बशीर लॉर्ड्स टेस्ट मैच दौरान चोटिल हो गए थे और उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर किया गया है।

तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बशीर के बाएं हाथ की अंगुलियों में चोट लगी थी इसके बावजूद वो बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे और फिर दूसरी पारी में भारत के खिलाफ गेंदबाजी के लिए भी मैदान पर आए। मैच के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने उनकी जमकर तारीफ भी की और उन्हें एक रियल योद्धा करार दिया। बशीर ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ एक विकेट लिया था जबकि दूसरी पारी में उन्होंने एक विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में लिया और इंग्लैंड को जीत दिलाई थी।

शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लीड्स में पहली पारी में एक विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में यानी बर्मिघम में पहली पारी में 3 विकेट जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए थे। बशीर ने भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में कुल 10 विकेट हासिल किए। भारत को अब चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेलना है जबकि सीरीज का आखिरी यानी 5वां टेस्ट मैच लंदन में 31 जुलाई से खेला जाएगा।