टी20 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड अब 3 मैच की वनडे सीरीज में भारत का सामना करेगा। आगामी 6 फरवरी को नागपुर में होने वाले पहले वनडे से पहले इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इस मैच के लिए अतिरिक्त तेज गेंदबाज के विकल्प का इस्तेमाल करने की पुष्टि की है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को टी20 सीरीज के दौरान सिर्फ 1 मैच (चौथे मुकाबले) में खेलने का मौका मिला।
संजू सैमसन, तिलक वर्मा और भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव के 3 महत्वपूर्ण विकेट लेने के बावजूद साकिब महमूद को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में बेंच पर बैठाया गया। आगामी वनडे मैच पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड की आखिरी रिहर्सल है। कोच ब्रेंडन मैकुलम ने साकिब को नागपुर वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह देने का आश्वासन दिया है।
भारत के खिलाफ पहले वनडे में खेलेंगे साकिब महमूद
इंग्लैंड के कोच ने कहा, ‘साकिब ने चौथे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया। वह पहले वनडे में भी खेलेंगे।’ साकिब महमूद ने अपना आखिरी वनडे 2 नवंबर 2024 को वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में खेला था। साकिब ने उस मैच में 8 ओवर में 56 रन दिये थे, लेकिन एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे थे। अगले वनडे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था।
कड़ी मेहनत से करें भारतीय स्पिनर्स का सामना
ब्रेंडन मैकुलम ने अपने खिलाड़ियों से स्पिनर्स का सामना करते समय अथक प्रयास करने को कहा है। ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, ‘कई बार हम थोड़े अनिश्चित रहे हैं। हम दबाव बनाने की कोशिश करते रहना चाहते हैं। खासकर जब उनके पास इतनी अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप हो, तो आपके पास ऐसा समय नहीं होता जब आप खेल से समय निकाल पाएं। चार या पांच साल पहले टी20 क्रिकेट में भी ऐसा ही था। मुझे लगता है कि हमने इसे इतनी तेजी से विकसित होते देखा है कि अब कोई समय नहीं बचा है।’
स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड की परेशानी कोई नई बात नहीं है। पहले मैच के बाद, हैरी ब्रूक ने कोलकाता में कोहरे को भारतीय स्पिनर्स को चुनने में प्राथमिक चुनौतियों में से एक बताया था। उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी स्पिन के वाकई अच्छे खिलाड़ी हैं। हम शायद उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन इसका श्रेय चक्रवर्ती (वरुण) और (रवि) बिश्नोई को भी जाता है।’
हैरी ब्रूक ने कहा था, ‘मुझे पता है कि स्कोरलाइन 4-1 है और सीरीज हारना निराशाजनक है, लेकिन रोम एक दिन में नहीं बना था। मुझे लगता है कि हमने एक बहुत ही स्पष्ट गेमप्लान देखा है कि हम कैसे खेल खेलना चाहते हैं।’ अब दोनों टीमें नागपुर में शुरू होने वाले वनडे सीरीज में प्रवेश करेंगी। तीन वनडे मैच को पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ड्रेस रिहर्सल माना जा रहा है।