India vs England 5th test match: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में 3 साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे तेज गेंदबाज को भी शामिल किया गया। इस खिलाड़ी के अलावा अन्य 14 खिलाड़ी टीम में वही हैं जो चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा थे।
जेमी ओवर्टन को टीम में किया गया शामिल
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए टीम में तेज गेंदबाज जेमी ओवर्टन को शामिल किया जिन्होंने पिछले 3 साल से इंग्लैंड के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। जेमी ने इंग्लैंड के लिए अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किया था। जेमी ने इंग्लैंड के लिए एकमात्र टेस्ट मैच लीड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ जून 2022 में खेला था।
5वें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, क्रिस वोक्स।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स की टीम अभी 2-1 से आगे है। अब तक इस सीरीज के 4 मैच खेले जा चुके हैं और अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल, इंग्लैंड में खेले जाएंगे। इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के जीत मिली थी और फिर भारत ने वापसी करते हुए दूसरा मैच जीत लिया। इसके बाद इंग्लैंड ने फिर से तीसरा टेस्ट मैच जीत लिया, लेकिन फिर भारत ने चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ करा लिया।