भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम जल्द ही आबुधाबी से रवाना होगी। टीम के साथ एक ऐसा खिलाड़ी भी भारत आएगा जिसका नाम 24 घंटे पहले तक टीम में भी नहीं था। यह नाम है डैन लॉरेंज जो कि दो साल से टीम से बाहर चल रहे थे। भारत के खिलाफ सीरीज के लिए उनकी फिर से टीम में एंट्री हुई है।

डैन लॉरेंग लेंगे ब्रूक की जगह

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को घोषणा की कि हैरी ब्रूक भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज डैन लॉरेंस को शामिल किया गया है। ब्रूक निजी कारणों से तुरंत स्वदेश लौट जायेंगे। ईसीबी ने कहा कि गुरुवार से हैदराबाद में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए ब्रूक की जगह सर्रे के 26 वर्षीय लॉरेंस सोमवार को टीम से जुड़ेंगे और भारत जायेंगे।

लॉरेंस का करियर

लॉरेंस ने अब तक टेस्ट करियर में 11 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 21 पारी खेली हैं। 21 पारियों में लॉरेंस ने चार अर्धशतक से 551 रन बनाये हैं। लॉरेंस को चुनना हालांकि थोड़ा सा हैरान करने का वाला फैसला है क्योंकि उन्होंने अंतिम टेस्ट 2022 में खेला था जब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे। कई को कीटन जेनिंग्स के टीम में ब्रुक की जगह शामिल किये जाने की उम्मीद थी जिन्होंने हाल में अहमदाबाद में भारत ‘ए’ के खिलाफ चार दिवसीय औपचारिक टेस्ट में इंग्लैंड लायंस के लिए 154 और 64 रन की पारियां खेली थीं।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 से 29 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच दो से छह फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में होगा। राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा। सीरीज के चौथा टेस्ट मैच रांची में 23 से 27 फरवरी और सात और 11 मार्च के बीच धर्मशाला में आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।