पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड लॉयंस का बैटिंग सलाहकार नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड लायंस जनवरी के मिड में भारत का दौरान करने वाली जहां इंडिया ए के खिलाफ तीन चार दिवसीय मैच अहमदाबाद में खेलेगी। यह दौरा इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के दौरे से ठीक पहले होगा। इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम 25 जनवरी से भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

9 दिन के लिए कोचिंग स्टाफ का रहेंगे हिस्सा

इस सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस और इंडिया ए की टीमें तीन चार दिवसीय मैच खेलेंगी। इसके लिए दिनेश कार्तिक 9 दिन के लिए इंग्लैंड लायंस के कोचिंग सेटअप का हिस्सा बनाए गए हैं। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान 2007 और 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था। 2019 में वर्ल्ड कप के लिए भी कार्तिक इंग्लैंड गए थे।

नील किलीन बने इंग्लैंड लायंस के हेड कोच

इंडिया ए के खिलाफ इस दौरे के लिए इंग्लैंड पुरुष एलीट पेस बॉलिंग कोच नील किलीन को इंग्लैंड लायंस का हेड कोच नियुक्त किया गया है। रिचर्ड डॉसन और कार्ल हॉपकिंसन को असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी दी गई है। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल भी कार्तिक की तरह बैटिंग सलाहकार बने हैं जबकि ग्रेम स्वान को टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है।

अंग्रेज खिलाड़ियों के साथ अनुभव साझा करेंगे कार्तिक

दिनेश कार्तिक बैटिंग सलाहकार के तौर पर इंग्लैंड लायंस के खिलाड़ियों को भारतीय कंडीशन का अनुभव साझा करेंगे। बता दें कि इयान बेल और ग्रेम स्वान दोनों ही इंग्लैंड के उस दल का हिस्सा थे जिसने 2012-13 में भारत को हराया था।