भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन अच्छा खेल दिखाया। इंग्लैंड को 246 पर आउट करके उन्होंने एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे। हालांकि दूसरे दिन की शुरुआत में ही भारत को बड़ा झटका लगा। शतक के करीब पहुंच चुके जायसवाल रूट का शिकार बने। इस विकेट की भविष्यवाणी इंग्लैंड के दिग्गज केविन पीटरसन ने दिन का खेल शुरू होने से पहले ही कर दी थी।

पीटरसन चाहते थे रूट करें पहला ओवर

केविन पीटरसन का मानना था कि जो रूट को दिन का पहला ओवर दिया जाना चाहिए। पहले दिन में पिच पर गेंद काफी टर्न करते हुए दिखाई दे रही थी। पीटरसन ने 26 जनवरी को सुबह साढ़े सात बजे एक्स पर लिखा, ‘क्या आज रूट सुबह का ओवर कर सकते हैं प्लीज। वह गेंद को स्पिन करेंगे।’

जायसवाल पूरा नहीं कर पाए शतक

इसके बाद मैच से पहले हुई बातचीत में भी पीटरसन ने इसे ही दोहराया। उन्होंने यहां साफ तौर पर कहा कि अगर जो रूट गेंदबाजी की शुरुआत करते हैं तो जायसवाल अपना शतक पूरा नहीं कर पाएंगे। पीटरसन ने पहले दिन जायसवाल की पारी देखकर उन्हें यह कहकर चेताया भी था कि युवा बल्लेबाज को ध्यान से बल्लेबाजी करनी चाहिए। जायसवाल ने यही गलती की और अपना विकेट खो बैठे।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भी दिए थे टिप्स

केविन पीटरसन ने मैच से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को स्पिन का सामना करने का टिप भी दिया था। उन्होंने बताया था कि कि भारत दौरे पर बल्लेबाजों को अपना डिफेंस काफी मजबूत रखना होगा और उन्होंने 2012-13 के भारत दौरे पर नेट्स पर घंटो अपनी रक्षण तकनीक पर मेहनत करके ही कामयाबी पाई थी। पीटरसन ने मुंबई में दूसरे टेस्ट में 233 गेंदों में 186 रन बनाये थे जो भारत में किसी विदेशी बल्लेबाज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक है। उस पारी ने पहला टेस्ट हार चुके इंग्लैंड के पक्ष में पासा पलट दिया था और 27 साल में इंग्लैंड ने भारत में पहली श्रृंखला जीती।