ओली पोप (196 रन) के जोशीले शतक के बाद डेब्यू कर रहे बायें हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले (62 रन देकर सात विकेट) के जादुई स्पैल से इंग्लैंड ने रविवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत पर 28 रन की यादगार जीत से पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की। इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन हार्टले की फिरकी के जाल में फंसकर मेजबान टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इसे अपने करियर की सबसे शानदार जीत बताया।

स्टोक्स ने रोहित की कप्तानी से ली सीख

मैच के बाद बेन स्टोक्स ने कहा, ‘जब से मैंने कप्तानी करना शुरू किया है, मैंने कई शानदार लम्हें देखें है। यह जीत 100 प्रतिशत मेरी कप्तानी में सबसे बड़ी जीत है। मैं पहली बार बतौर कप्तान भारत आया। मैं गेम पर गौर करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। मैंने देखा कि भारतीय स्पिनर कैसे खेल रहे थे और रोहित कैसे फील्ड सेट कर रहे थे। उसी से मैंने सीख ली। ‘

स्टोक्स ने ओली पोप और हार्टले की जमकर की तारीफ

उन्होंने मैच के हीरो ओली पोप और हार्टले की भी जमकर तारीफ की। इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने कहा, ‘मैं सभी के लिए बहुत खुश हूं। हार्टले ने नौ विकेट लिए और पोप ने कंधे की सर्जरी के बाद वापसी की। हार्टले पहली बार टीम में आए। हमने उसपर आत्मविश्वास दिखाया। मैं उससे लंबे स्पैल करवाना चाहता था। हम जिसे मौका देते हैं उसे बैक भी करते हैं।’

स्टोक्स अपने खिलाड़ियों को करते हैं बैक

हैदराबाद में 196 रन की पारी खेलने वाले ओली पोप को लेकर स्टोक्स ने कहा, ‘जब वह बल्लेबाजी करने आए टीम की स्थिति अच्छी नहीं थी। उसने शानदार शॉट खेले। वैसी पिच पर 190 रन बनाना, फील्ड पर दबदबा रखना शानदार था। यह उपमहाद्वीप पर इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज की सबसे शानदार पारियों में से है। मैं फेल होने से नहीं डरता हूं। जो भी मेरी टीम है उसका आत्मविश्वास बढ़ाता हूं।’