बैजबॉल के सहारे भारत में टेस्ट सीरीज का सपना देख रही इंग्लैंड की टीम को रविवार को जोरदार झटका लगा। भारत ने रविवार को इंग्लैंड को रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार दी। वह सीरीज में लगातार दूसरा मुकाबला हारी है। 1-2 से पिछड़ने के बाद भी बेन स्टोक्स को उम्मीद है कि भारत एक बार फिर सीरीज में जीत हासिल करेगी।
बेन स्टोक्स ने की टीम की तारीफ
राजकोट में हार के बाद स्टोक्स ने अपनी टीम की तारीफ की और कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है। स्टोक्स ने कहा, ‘बेन डकेट ने शानदार पारी खेली। हम मैच में ऐसा ही चाहते थे। आपको मौके को पहचानकर उसे भुनाना होता है। हम भारत के स्कोर के पास आना चाहते थे। हम तीसरे दिन गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन हमें बहुत जल्द ही इसका मौका मिल गया।’
स्टोक्स को जीतने का भरोसा
अपनी रणनीति पर बात करते हुए उन्हें आगे कहा, ‘कई बार गेमप्लान काम नहीं करता है। इस मैच में भी ऐसा ही हुआ। हर किसी की इस पर अपनी राय हो सकती है लेकिन हमें सिर्फ उनसे फर्क पड़ता है जो हमारे ड्रेसिंग रूम में है। हम 1-2 से पिछड़ रहे हैं, अब हमारे पास वापसी करके सीरीज जीतने का बड़ा मौका है। हम इस मैच को पीछे छोड़ेंगे और अगले दो मैच के बारे में सोचेंगे।’
रोहित को युवा टीम पर गर्व
रोहित ने भारत की जीत के बाद मीडिया से कहा, ‘‘निश्चित रूप से इस तरह मैच जीतना और विशेषकर इस तरह की युवा टीम के साथ जीतना बहुत ही अच्छा अहसास है। हमने सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू कराया और प्लेइंग इलेवन में भी खिलाड़ियों ने ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से काफी सारे खिलाड़ी क्रीज पर मिलने वाले अनुभव से सीख रहे हैं। हमें हैदराबाद और विशाखापत्नम में भी काफी कुछ सीखने को मिला। ’’