भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से रांची में खेला जाएगा। भारत सीरीज जीतने की कागार पर है। रांची टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने गेंदबाजी करने को लेकर सस्पेंस कायम रखा। वहीं पिच को लेकर स्टोक्स और भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ आमने-सामने आ गए गए।

स्टोक्स ने गेंदबाजी को लेकर कायम रखा सस्पेंस

घुटने की समस्या के कारण स्टोक्स पिछले साल जून में दूसरे एशेज टेस्ट से बाद से बतौर बल्लेबाज ही खेल रहे हैं। लेकिन भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर उन्हें पूरी शिद्दत से गेंदबाजी करते हुए देखा गया। मैच में उनके गेंदबाजी की संभावना के बारे में पूछने पर स्टोक्स ने कहा, ‘‘ना, मुझे लगता है कि ऐसा हो सकता है और शायद नहीं भी। ’’

स्टोक्स पिच देखकर हुए हैरान

स्टोक्स ने मैच के लिए तैयार की गई पिच को लेकर कहा कि उन्होंने पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी लेकिन पिच को लेकर किसी भी पूर्वधारणा के अनुसार चलना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमसे पिच के बारे में पूछा जाता है और हम अपनी राय देते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम पूर्वधारणा के साथ चल रहे हैं। पिच सपाट भी हो सकती है, कौन जानता है। ’’ इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘अगर यह बदलेगी तो हम भी इसके अनुसार ही सांमजस्य बिठायेंगे और अगर यह हमारी सोच से भी ज्यादा अलग होगी तो हम इसके भी मुताबिक ढलेंगे। हम पर पिच से संबंधित बातों का असर नहीं पड़ेगा। ’’

विक्रम राठौड़ ने केएल राहुल की फिटनेस पर दिया बयान

भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज केएल राहुल भी चोटिल होने के कारण चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे और उनका धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध है। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा,‘‘अभी वह फिट नहीं है। मुझे पूरा पता नहीं है कि वह अभी कितने प्रतिशत फिट है। इसके बारे में चिकित्सा टीम ही सही बता पाएगी। जहां तक हमारा सवाल है तो वह फिट नहीं है और मैच के लिए उपलब्ध नहीं है इसलिए हमारे पास जो टीम है हम उस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’

भाषा इनपुट के साथ