इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में भारत की नजर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होगी। इस टेस्ट में फैंस को 100 पार, 500 पार और 700 पार का नजारा देखने को मिल सकता है। राजकोट टेस्ट तीन खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है।
स्टोक्स खेलने वाले हैं 100 टेस्ट
राजकोट में खेले जाने वाला मुकाबला बेन स्टोक्स के करियर का 100वां टेस्ट मैच है। मैदान पर उतरते ही वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में यह मुकाम हासिल किया है। वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के 16वें क्रिकेटर बनेंगे और ओवरऑल वह 74वें टेस्ट क्रिकेटर बन जाएंगे।
IND vs ENG 3rd Test Live Score: Watch Here
स्टोक्स से जब उनकी इस उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘‘उपलब्धियां अपनी जगह होती हैं लेकिन मैंने हमेशा भारत के खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाया है, क्योंकि इसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा और लोगों की काफी दिलचस्पी होती है।’’
एंडरसन 700 विकेट से 5 शिकार दूर
41 साल के जेम्स एंडरसन की नजर भी वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी। एंडरसन ने अब तक 185 टेस्ट मैच में 695 विकेट लिए हैं। वह 700 टेस्ट विकेट के मुकाम से 5 शिकार ही दूर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 700 विकेट लेने का कारनामा नहीं किया है। एंडरसन अच्छी लय में है और यह काम कर सकते हैं।
अश्विन भी नाम करेंगे बड़ा रिकॉर्ड
एंडरसन की तरह अश्विन भी विकेट के लिहाज से खास मुकाम पर पहुंचने वाले हैं। अश्विन ने अब तक 97 टेस्ट में 499 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनके पास विशाखापत्तनम में ही यह रिकॉर्ड कायम करने का मौका था लेकिन वह ऐशा कर नहीं पाए। अब वह इस अहम मुकाम से केवल एक विकेट दूर हैं।
मैच से पहले रविंद्र जडेजा ने कहा कि उन्हें खुशी होगी अगर अश्विन उनके गृरनगर राजकोट में यह मुकाम हासिल करें। उन्होंने कहा, ‘‘वह निश्चित तौर पर इस मैदान पर 500 विकेट पूरे करेगा। मैं काफी रोमांचित हूं क्योंकि 12-13 साल से उसके साथ खेल रहा हूं और 500 टेस्ट विकेट की उपलब्धि हासिल करना बहुत बड़ी चीज है।’ जडेजा ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि वह पहले टेस्ट में इसे पूरा कर लेंगे, लेकिन कोई बात नहीं, किस्मत में जो लिखा है। वह राजकोट में, मेरे गृहनगर में 500 विकेट पूरे कर लेंगे।’