रांची टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा और इसकी वजह से ही इंग्लैंड की टीम सिर्फ 145 रन पर ऑलआउट हो गई। चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में आर अश्विन और कुलदीप यादव की गेंदबाजी सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रही, लेकिन अश्विन ने बाजी मारते हुए कुलदीप यादव से एक विकेट ज्यादा यानी 5 विकेट लिए जबकि कुलदीप ने 4 इंग्लिश गेंदबाजों को आउट करने में सफलता हासिल की।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के साथ ही आर अश्विन भारत की तरफ से टेस्ट में फाइफर लेने के मामले में दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए और अनिल कुंबले से आगे निकल गए। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज रंगान हेराथ का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अश्विन ने कुंबले का तोड़ दिया रिकॉर्ड
अश्विन ने रांची टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 37 साल 162 दिन की उम्र मे फाइफर लेने का कमाल किया और वह भारत की तरफ से टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए। इससे पहले दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले थे जिन्होंने साल 2007 में 37 साल 70 दिन की उम्र में टेस्ट में फाइफर लेने का कमाल किया था। भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा उम्र में फाइफर लेने का कमाल वीनू मांकड़ ने साल 1955 में 37 साल 306 दिन की उम्र में किया था।
टेस्ट फाइफर लेने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय
37 वर्ष 306 दिन – वीनू मांकड़ (1955)
37 वर्ष 162 दिन – रवि अश्विन (2024)
37 वर्ष 070 दिन – अनिल कुंबले (2007)
अश्विन ने रंगान हेराथ को पीछे छोड़ा
अश्विन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अपने घर में यानी भारत में 27वीं बार टेस्ट में फाइफर (5 विकेट) लेने का कमाल किया। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार अपनी धरती पर फाइफर लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए और रंगना हेराथ को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने टेस्ट में अपनी धरती पर कुल 26 बार ऐसा किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने अपनी धरती पर 45 बार टेस्ट में फाइफर लेने का कमाल किया था।
घरेलू मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले गेंदबाज
45 – श्रीलंका में मुरलीधरन
27 – रवि अश्विन भारत में
26 – श्रीलंका में रंगना हेराथ
25 – भारत में अनिल कुंबले
24 – इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन
कुंबले का यह रिकॉर्ड भी अश्विन ने तोड़ा
भारत की तरफ से टेस्ट की दूसरी पारी में फाइफर लेने के मामले में कुंबले अश्विन से आगे निकल गए। उन्होंने टेस्ट की दूसरी पारी में 18वीं बार फाइफर लिया जबकि कुंबले ने टेस्ट की दूसरी पारी में 17 बार फाइफर विकेट लिए थे। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह मौजूद हैं।
भारत के लिए टेस्ट की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले गेंदबाज
18 – रवि अश्विन
17 – अनिल कुंबले
11 – हरभजन सिंह
07- कपिल देव
