IND vs ENG: तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच के जरिए क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में डेब्यू किया। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर आर अश्विन का मानना है कि अंशुल कंबोज ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो ना सिर्फ अपनी कला में कुशल हैं बल्कि खेल को भी अच्छी तरह से समझते हैं। अश्विन का ये भी मानना है कि वो जहीर खान और जसप्रीत बुमराह का कांबिनेशन हैं।

योजना को समझते हैं अंशुल

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ऐश की बात पर कहा कि अंशुल के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि वो योजना को समझते हैं। मैंने कई तेज गेंदबाजों को देखा है और अगर आप उनसे योजना के बारे में पूछते हैं, तो वे बस यही कहते हैं कि वे खुद को अभिव्यक्त करना चाहते हैं और खेल का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन अंशुल योजनाओं को समझते हैं और यह भी जानते हैं कि मध्यक्रम में उन्हें कैसे लागू करना है। यह गुण ज्यादातर तेज गेंदबाजों में नहीं होता। हालांकि जहीर खान उनमें से एक थे और वह अद्भुत थे।

अश्विन ने आगे कहा कि हाल के दिनों में जस्सी (बुमराह) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो योजनाओं को समझते हैं और उन्हें बखूबी अंजाम देते हैं। अंशुल भी इसी तरह के खिलाड़ी हैं। मैं कौशल की तुलना नहीं कर रहा हूँ क्योंकि कौशल एक बहुत ही अलग चीज है। अंशुल की यही समझ उन्हें खतरनाक बनाती है और इसकी वजह से ही वो इंग्लैंड के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं।

10 विकेट एक पारी में ले चुके हैं अंशुल

अश्विन ने अंशुल को बारे में आगे कहा कि उनकी टप्पा (राइट लेंथ) बहुत अच्छी है। मैंने इसे आईपीएल में देखा है। उनकी कलाई की पोजीशन बहुत अच्छी है, और उनकी सीम बहुत सीधी होती है। वह कभी भी टप्पा नहीं छोड़ते। बुमराह और सिराज के साथ, अगर आप अंशुल कंबोज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि यह एक घातक बॉलिंग अटैक होगी।
लोग कहेंगे कि अंशुल अपना पहला टेस्ट खेलेगा।

अश्विन ने आगे कहा कि वह इंग्लैंड में नहीं खेला है, लेकिन वह इंडिया ए दौरे पर वहां गए थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह शानदार फॉर्म में है और उनका औसत लगभग 13 का है साथ ही उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए हैं। अश्विन ने कहा कि कंबोज की लंबे स्पैल गेंदबाजी करने की क्षमता अंग्रेजी परिस्थितियों में उपयोगी होगी। उन्हें लंबे स्पैल गेंदबाजी करने की आदत है। इंग्लैंड में आपको इसकी जरूरत होती है। वह बुमराह और सिराज के लिए एक अच्छे साथी साबित होंगे।