भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से रांची में शुरू हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज आकाशदीप ने डेब्यू किया। आकाश दीप को स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह मौका दिया गया है। आकाशदीप ने अपने दूसरे ओवर में विकेट लिया लेकिन फिर भी वह उनके खाते में नहीं आया।
आकाशदीप ने जैक क्रॉली को किया बोल्ड
आकाशदीप ने पारी का दूसरा ओवर डाला जिसमें उन्होंने दो रन दिए। इसके बाद उन्हें चौथा ओवर करने की जिम्मेदारी भी दी गई। पांचवीं गेंद पर इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली ड्राइव करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद बल्ले के अंदरुनी किनारे पर लगकर स्टंप्स से टकरा गई। टीम इंडिया और खुद आकाशदीप इसका जश्न मनाने लगे। हालांकि यह खुशी पल भर की ही थी क्योंकि अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया। आकाशदीप यह जानते ही निराश हो गए।
आकाशदीप ने डकेट को बनाया पहला शिकार
आकाशदीप को पहले विकेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। उन्होंने 10वें ओवर में बेन डकेट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शिकार बनाया। डकेट उनकी गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को कैच थमा बैठे। डकेट के बाद ओली पोप भी आकाशदीप की गेंद पर विकेट खो बैठे। पोप ने महज दो ही गेंद खेली थी और आकाशदीप ने उन्हें खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया।
आकाश ने टेस्ट सीरीज में चयन से पहले इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो रेड बॉल मैचों में 10 विकेट लिए थे। सेलेक्टर्स उनके प्रदर्शन से काफी खुश थे। आकाश ने 30 प्रथम श्रेणी मैचों में 23.58 के औसत से 104 विकेट लिए हैं। आकाशदीप को तीसरी बार टीम इंडियाका बुलावा आया था। सबसे पहले साल 2023 में एशियन गेम्स के लिए टी20 टीम में मौका चुना गया वहीं फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें टीम का बुलावा मिला था। हालांकि वह डेब्यू नहीं कर पाए।