IND vs ENG 2nd test match: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह की जगह आकाशदीप को शामिल किया गया था। इस मैच से पहले ऐसा लग रहा था कि क्या वो बुमराह की तरह प्रभावी साबित हो पाएंगे, लेकिन आकाशदीप ने दिखा दिया कि प्रतिभा उनमें कूट-कूट कर भरी है और मौका मिले तो वो क्या कुछ कर सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में आकाशदीप ने 4 अहम विकेट लिए थे और फाइफर पूरा करने से चूक गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने इस कसर को पूरी की और उन्होंने जैसे ही जेमी स्मिथ को 88 रन पर आउट किया अपना फाइफर पूरा कर लिया। आकाशदीप ने इस मैच में कुल 10 विकेट (पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट) लिए और भारत को इस मैच में 336 रन से बड़ी जीत मिली। भारत इस टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गया।
आकाशदीप ने टेस्ट में पहली बार लिया फाइव विकेट हॉल
आकाशदीप ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया साथ ही इंग्लैंड की धरती पर भी टेस्ट में ये उनका पहला फाइफर रहा। यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट क्रिकेट में ये उनका पहला फाइफर रहा। दूसरी पारी में आकाश दीप ने अंग्रेजों पर कहर बरपा दिया और उन्होंने बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट के क्लीन बोल्ड किया जबकि हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ का भी शिकार उन्होंने ही किया।
आकाशदीप ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 20 ओवर में 88 रन दिए थे और 4 विकेट लिए थे। पहली पारी में उन्होंने बेन डकेट, ओली पोप, हैरी ब्रुक और क्रिस वोक्स को आउट किया था। आकाशदीप ने दूसरी पारी में 21.1 ओवर में 99 रन देकर 6 विकेट लिए और इस टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 10 विकेट हासिल किए।
SENA देशों में भारतीयों गेंदबाजों द्वारा 10 विकेट
10/153 – वेंकटेश प्रसाद बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन, 1996
10/187 – आकाश दीप बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2025
10/188 – चेतन शर्मा बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 1986