IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर मिली 336 रन की बड़ी जीत के बाद विस्फोटक खुलासा किया। चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए आकाशदीप ने बताया कि उनकी बहन कैंसर से जूझ रही हैं और वो इस टीम को उन्हें डेडिकेट करते हैं।
कैंसर से जूझ रही हैं आकाशदीप की बहन
आकाशदीप बड़ी मुश्किलों से गुजरते हुए सफलता की सीढ़ियां चढ़े हैं, लेकिन कदम-कदम पर उन्हें कड़ी परीक्षा देनी पड़ी है। उनके खेल के शुरुआती दिनों में उनके पिताजी और उनके बड़े भाई का निधन हो गया था और अब उनकी बहन कैंसर से जूझ रही हैं और ये खबर सच में पीड़ा पहुंचाने वाली है।
पुजारा से जीत के बाद आकाशदीप ने कहा कि ये जीत मैं अपनी बहन को डेडिकेट करता हूं जो कैंसर से जूझ रही हैं। पुजारा ने फिर कहा कि आप अपनी बहन को क्या कुछ कहना चाहते हैं तो फिर आकाशदीप थोड़े इमोशनल हो गए और फिर कहा कि ये सब आपके लिए है और हर वक्त मेरी आंखों के सामने आपका चेहरा रहता है।
इस मैच में आकाशदीप की गेंदबाजी को लेकर क्या रणनीति थी इसके बारे में उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य था कि मैं सही जगह पर गेंद को फेंकू चाहे विकेट कैसी भी हो और इसका मुझे फायदा मिला। विकेट कैसा बर्ताव करेगी ये हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन सही जगह पर गेंद फेंकना तो हमारे हाथ में था और हमने यही किया।
आकाशदीप ने लिए 10 विकेट
आकाशदीप ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने कुल 10 विकेट लिए और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 336 रन के अंतर से हराया और रनों के लिहाज से ये भारत की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में विदेशी धरती पर सबसे बड़ी जीत भी रही।
विदेश में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत
336 रन बनाम इंग्लैंड- बर्मिंघम, 2025
318 रन बनाम वेस्टइंडीज- नॉर्थ साउंड, 2016
304 रन बनाम श्रीलंका- गॉल, 2017
295 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया- पर्थ, 2024
279 रन बनाम इंग्लैंड- लीड्स, 1986
