IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम की बैटिंग ज्यादा अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल की टीम 224 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई और पारी की शुरुआत करने के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली क्रीज पर आए।

क्रीज पर आते ही दोनों बल्लेबाजों ने टी20 अंदाज में बैटिंग करनी शुरू कर दी और जमकर शॉट्स लगाए। बेन डकेट जब आउट हुए उस वक्त तक इंग्लैंड की टीम ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बना लिए थे। इससे पता लगता है कि इन दोनों बल्लेबाजों ने किस गति के साथ ये रन बनाए।

बेन डकेट को आकाशदीप ने किया आउट

डकेट और क्रॉली के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी और भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। ये साझेदारी इससे पहले कि ज्यादा खतरनाक साबित होती इसे तोड़ने में आकाशदीप ने सफलता हासिल की और बेहद तेज गति से रन बना रहे डकेट को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों आउट करवा दिया।

बेन डकेट ने पहली पारी में 38 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों के साथ 43 रन की पारी खेली और वो इससे पहले कि अपना अर्धशतक पूरा करते आउट हो गए। आकाशदीप की एक गेंद पर उन्होंने रिवर्स शॉट लगाने की कोशिश की और इस चक्कर में गेंद उनके बल्ले से टकराकर जुरेल के हाथों में चली गई।

डकेट के आउट होने के बाद आकाशदीप ने उनके कंधे पर हाथ रख दिया और बड़े प्यार से उन्हें पवेलियन वापस भेजा। डकेट और आकाशदीप के बीच कुछ बातचीत भी हुई, लेकिन ये संवाद काफी प्यारभरा दिखा और फिर डकेट चले गए। वहीं इसके बाद आकाशदीप ने टीम के अन्य साथियों के साथ इस विकेट का जश्न मनाया।