इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया में चौथे तेज गेंदबाज के रूप में आकाश दीप को शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने आवेश को रिलीज कर आकाश दीप को टीम में जगह दी है। आकाश दीप के सेलेक्शन ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को हैरान किया है। आकाश चोपड़ा ने आकाश दीप को चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट का फेवरेट भी बताया है।

आवेश बिना खेले कैसे ड्रॉप हो गए?

अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा है कि प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार के अलावा मोहम्मद सिराज को ब्रेक दिए जाने के बाद अवेश दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज थे। जबकि सिराज अंतिम तीन टेस्ट के लिए वापस आ गए हैं फिर आवेश को बिना खिलाए ड्रॉप क्यों कर दिया गया?

IND vs ENG: ‘आकाश दीप 200 फीसदी टीम में जगह डिजर्व करते थे’, पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने इस अंदाज में दी चयन की बधाई

यह फैसला हैरान करने वाला- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने कहा कि आकाश दीप के आने के बाद सवाल यह है कि आवेश कहां चले गए हैं? क्योंकि आवेश इस टीम का हिस्सा थे और उन्हें तो खेलने का मौका भी नहीं मिला तो बिना खिलाए कैसे किसी खिलाड़ी को ड्रॉप किया जा सकता है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैंने विशाखापत्तनम में आवेश को गेंदबाजी करते देखा था और अब अचानक वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। यह थोड़ा हैरान करने वाला है।

टीम मैनेजमेंट के फेवरेट हैं आकाश दीप- आकाश

आकाश चोपड़ा ने आकाश दीप के सेलेक्शन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि काफी समय से ऐसा सुनने में आ रहा था कि टीम मैनेजमेंट ने आकाश दीप को काफी पसंद किया है, क्योंकि उन्होंने नेट्स में अच्छी गेंदबाजी की और इंडिया ए के लिए भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए मैं उनके लिए खुश तो हूं, लेकिन आवेश ने क्या गलत किया था?