भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आज आखिरी दिन है। चौथे दिन खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 181 रन बना लिए थे और भारत की बढ़त ती 154 रनों की। लेकिन कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स की इस मैच के नतीजे को लेकर अलग-अलग राय हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत की हार की भविष्यवाणी कर दी है।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया और उसमें आज के मैच को लेकर कई प्रेडिक्शन भी किए। इसमें सबसे बड़ी बात जो थी वो ये कि उनके मुताबिक भारत ये मैच हार जाएगा।
आकाश चोपड़ा ने वीडियो में कहा कि,’आज भारत की टीम ज्यादा से ज्यादा 20 ओवर खेलेगी और बढ़त मिल सकती है 190 रनों तक की। जिसे इंग्लैंड आसानी से चेज कर लेगा। पिच स्लो जरूर हुई है, लेकिन अभी भी लॉर्ड्स के आखिरी दिन बल्लेबाजी इतनी मुश्किल नहीं होगी। पिच में उछाल जरूर ऊपर नीचे हो रहा है, पर पिच में किसी भी तरफ के फुटमार्क नजर नहीं आ रहे हैं और ना ही गेंद इतनी टर्न होने वाली है।’
‘200 के बाद इंग्लैंड के लिए होगी मुश्किल’
हालांकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा कि,’अगर पंत आज कमाल करते हैं और भारत 200 से ऊपर की बढ़त लेता है तो इंग्लैंड के लिए दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। 200 के ऊपर भारत स्कोर को डिफेंड कर सकता है। आज बुमराह को हम पिक ऑफ द बॉलर्स कहे सकते हैं। आज वे अहम योगदान दे सकते हैं।’
गौरतलब है कि भारत ने पहली पारी के आधार पर 27 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी की खराब शुरुआत की। 55 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद पुजारा और रहाणे ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। लेकिन दिन के आखिरी घंटे में भारत ने पुजारा, रहाणे और जडेजा के रूप में तीन और विकेट गंवा दिए।
इस वक्त ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अब देखना होगा कि पंत क्या ऐसा कमाल कर पाते हैं कि भारत को 220,230 रनों तक की बढ़त मिल जाए। 220-230 इसलिए क्योंकि इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने भी कहा है कि 220-230 का लक्ष्य हासिल करना इस पिच पर आसान नहीं होगा।