भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के नाबाद शतक के दम पर पहली पारी में 353 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रहा और कप्तान रोहित शर्मा ने अपना विकेट जल्दी ही गंवा दिया। इस मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर कर आउट हुए और एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम पर जुड़ गया और उनके साथ टेस्ट क्रिकेट करियर में ऐसा पहली बार हुआ।

इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार 2 रन पर आउट हुए रोहित शर्मा

रांची टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा ने 9 गेंदों का सामना करते हुए तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का यह 8वां टेस्ट मुकाबला है, लेकिन इन मैचों में ऐसा पहली बार हुआ जब वह इंग्लिश टीम के खिलाफ इतने कम स्कोर पर आउट हुए। इंग्लैंड के खिलाफ इससे पहले वह हर बार कम से कम 5 रन बनाने में जरूर सफल रहे थे, लेकिन पहली बार 2 के स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे।

टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का सबसे छोटा स्कोर

2 रन – रांची टेस्ट, 2024
6 रन – चेन्नई टेस्ट, 2021
12 रन – चेन्नई टेस्ट, 2021
13 रन – विशाखापट्टनम टेस्ट, 2024

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 4 मैचों की 7 पारियों में अब तक 34.57 की औसत के साथ रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम के खिलाफ इन पारियों में 242 रन अब तक बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक लगाए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने इस टीम के खिलाफ 131 रन की पारी खेली थी और इस टेस्ट सीरीज में वह अब तक 30 चौके और 3 छक्के लगाए हैं।