इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की पिछली 7 पारियों में एक बार ही अर्धशतक तक पहुंचे हैं और उसके बाद वह टीम इंडिया के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। भारतीय धरती पर रन बनाने के लिए जूझ रहे बेन स्टोक्स का बल्ला चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी यानी रांची में नहीं चला और उन्हें रवींद्र जडेजा ने जमने से पहले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जडेजा के सामने टेस्ट में बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है और यह बात एक बार फिर से साबित हो गई।
जडेजा के सामने टेस्ट में फेल रहे हैं बेन स्टोक्स
रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 6 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 3 रन की पारी खेली और फिर रवींद्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। टेस्ट क्रिकेट में यह छठा मौका था जब स्टोक्स को जडेजा ने अपना शिकार बनाया। टेस्ट में स्टोक्स ने जडेजा के अब तक 225 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने 122 रन बनाए हैं और उनका औसत 20.3 का रहा है जो ज्यादा अच्छा नहीं है।
टेस्ट में बेन स्टोक्स बनाम रवींद्र जडेजा
रन- 122
गेंदें – 225
आउट – 6
औसत – 20.3
भारत के खिलाफ बेन स्टोक्स का इस टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन
भारत के खिलाफ बेन स्टोक्स ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक कुल 7 पारियां खेली हैं। इसमें उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में ही 70 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उनका फॉर्म वापस नहीं लौट पाया। इसके बाद की 6 पारियों में स्टोक्स ने भारत के खिलाफ 6,47,11,41,15 और 3 रन की पारी खेली है। इसमें से पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत मिली थी, लेकिन फिर भारत ने दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच जीत लिया।