भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बुधवार (23 जुलाई) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। सीरीज में 1-2 से पीछे भारतीय टीम का यहां रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। वह यहां 1 भी मैच नहीं जीती है। मैनचेस्टर टेस्ट पर बारिश का साया है। मैच से एक दिन पहले मंगलवार (22 जुलाई) को खूब बारिश हुई।
मैनचेस्टर में लगातार बारिश के कारण ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच बहुत समय तक ढकी रही है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम नमी का फायदा उठाने के लिए पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। अच्छी बात यह है कि मैच के दौरान बारिश की संभावना काफी कम है। हालांकि, बादल छाए रहने के कारण मैच लो स्कोरिंग हो सकता है।
मैनचेस्टर मौसम रिपोर्ट
बीबीसी वेदर के अनुसार मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक बारिश की संभावना 23 प्रतिशत से ज्यादा नहीं है। दूसरे दिन बारिश होने की संभावना ज्यादा है। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक 30 से 38 प्रतिशत बारिश की संभावना है। तीसरे दिन बारिश की संभावना नहीं है। चौथे दिन भी बारिश की संभावना नहीं है। पांचवें दिन हल्की बारिश की संभावना है।
ओल्ड ट्रैफर्ड पिच रिपोर्ट
इस सीजन की शुरुआत में काउंटी मैचों में इस पिच पर पहली पारी में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। हालांकि, आखिरी बार मई में ऐसा हुआ था। मैच से पहले काफी बारिश हुई है और बादल छाए रहने की उम्मीद के चलते टीमें पहले गेंदबाज़ी करना पसंद कर सकती हैं, लेकिन इसके साथ एक दुविधा भी है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली कोई भी टीम ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट नहीं जीत पाई है।