इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से रिलीज कर दिया गया है। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी घोषणा की है। बुमराह को आराम देकर मुकेश कुमार को टीम में शामिल कर लिया गया है। मुकेश कुमार को राजकोट टेस्ट से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी खेलने चले गए थे। बोर्ड ने अपने बयान में बताया है कि यह फैसला सीरीज की अवधि और हाल के दिनों में उनके द्वारा खेले गए क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए लिया गया।
केएल राहुल भी नहीं खेलेंगे चौथा टेस्ट
रांची में खेले जाने वाले टेस्ट से पहले बुमराह के अलावा केएल राहुल भी टीम से बाहर हो गए हैं। राहुल चोट के कारण चौथा टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे। विशाखापत्तनम और राजकोट टेस्ट मिस करने के बाद राहुल लगातार तीसरे मैच से बाहर बैठेंगे। राहुल की इंजरी को लेकर बोर्ड ने कहा है कि धर्मशाला में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में उनके खेलने पर अंतिम फैसला फिटनेस पर ही निर्भर करेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।
IPL 2024 में वापसी से पहले BCCI की परीक्षा में पास हुए ऋषभ पंत, टी20 वर्ल्ड कप का मिलेगा टिकट?
हैदराबाद टेस्ट में चोटिल हुए थे राहुल
बता दें कि केएल राहुल हैदराबाद टेस्ट में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें विशाखापत्तनम टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। राहुल के अलावा जडेजा भी टीम से बाहर हुए थे, लेकिन जडेजा ने राजकोट में वापसी कर ली। राहुल के चोटिल होने के बाद भी उन्हें आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया गया था। हालांकि बोर्ड ने यह स्पष्ट किया था कि उनका खेलना उनकी फिटनेस पर ही निर्भर करेगा।
चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।