भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। रांची में टीम इंडिया इस बढ़त को सीरीज जीतने में तब्दील करने के इरादे से उतरेगी। वहीं इंग्लैंड चाहेगा कि चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज को फिर से बराबरी पर लाया जाए, लेकिन इस बीच इंग्लैंड के उप कप्तान ओली पोप ने रांची की पिच का रहस्यमयी आकलन किया है। पोप ने बताया है कि यहां स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना है।

रांची में भिड़ंत होगी बराबरी की- पोप

ओली पोप ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रांची में पिच स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है और ऐसे में टर्न लेती हुई पिच से हमारे बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं होगी। पोप ने कहा कि मैच के शुरू होने के साथ ही पिच से स्पिनर्स को मदद मिलना शुरू हो जाएगी। ऐसे में यह मैच बराबरी का हो जाएगा। बता दें कि हैदराबाद, विशाखापत्तनम और राजकोट में पिच स्पोर्टिंग ट्रैक था, जहां स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी मदद मिल रही थी।

IND vs ENG: रांची टेस्ट में डेब्यू करेगा भारत का यह खिलाड़ी? ये होगा बॉलिंग कॉम्बिनेशन

टर्न मिलने से विकेट लेने के विकल्प खुलेंगे- पोप

ओली पोप ने आगे कहा कि अब तक इस सीरीज में देखा गया है कि काफी बार विकेट सपाट होता है, लेकिन यह खराब होने लगता है। हैदराबाद में हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैच जीता था। वहीं भारत ने भी पहले बैटिंग करते हुए ही दोनों आखिरी टेस्ट जीते हैं। अगर आप थोड़े सपाट विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हैं तो इससे नतीजा तय नहीं होता लेकिन इससे आपको फायदा मिलता है। पोप ने रांची की पिच को लेकर कहा कि जिस विकेट पर अच्छा टर्न मिलेगा वहां विकेट लेने के विकल्प मिल जाएंगे।

स्पिन को खेलने की पोप ने बताई रणनीति

ओली पोप ने आगे कहा कि रांची में अगर पिच स्पिन करेगी तो हमें और अधिक स्वीप शॉट और नए तरह के शॉट देखने को मिलेंगे। हमने महसूस किया कि जडेजा, अश्विन और कुलदीप स्पिन लेती पिचों पर किस तरह का खतरा पैदा कर सकते हैं। हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रयास उन्हें दबाव में बनाए रखना होगा जैसा हमने हैदराबाद में दूसरी पारी में किया था। अगर पिच वैसे ही स्पिन करती है तो टेस्ट से पहले हमारा काफी मनोबल बढ़ा होगा।