भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दौरान यानी राजकोट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली को आउट करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए थे। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में खेले 98 मैचों में 501 विकेट लिए हैं और रांची टेस्ट मैच में वह भारतीय धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ एक विकेट ही दूर हैं।
100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय
इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन ने अपने करियर में अब तक 22 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 99 बल्लेबाजों को आउट किया है। इस टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यानी विशाखापत्तनम में वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे और भागवत चंद्रशेखर को पीछे छोड़ा था। अब अश्विन चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एक विकेट लेते ही भारत की तरफ से इस टीम के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान 100 विकेट लेने का कमाल अब तक सिर्फ जेम्स एंडरसन ही कर पाएं हैं और ओवरऑल अश्विन इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
3 विकेट लेते ही कुंबले को पीछे छोड़ देंगे अश्विन
रांची टेस्ट मैच में अश्विन अगर इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट ले लेते हैं तो वह भारतीय धरती पर 350 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे साथ ही भारत में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ देंगे। अनिल कुंबले में भारत में कुल 63 टेस्ट खेले थे और इसमें उन्होंने 350 बल्लेबाजों को आउट किया था। अश्विन ने अपने करियर में अब तक भारतीय धरती पर 58 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उनके नाम पर 348 विकेट हैं। यही नहीं अश्विन अगर रांची टेस्ट में अगर 5 विकेट हॉल ले लेते हैं तो कुंबली की बराबरी कर लेंगे। कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों में 35 बार फाइव विकेट हॉल लिए थे तो वहीं अश्विन ने 34 बार यह कमाल किया है।