शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार यानी 10 जुलाई से खेलेगी। एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रन से बड़ी हार मिली थी और अब बेन स्टोक्स की टीम वापसी को बेताब होगी तो वहीं भारत की कोशिश रहेगी कि वो इसे जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ले।
तीसरे टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों का इस बात पर काफी प्रभाव पड़ने वाला है कि लॉर्ड्स का मौसम कैसा रहेगा साथ की यहां कि पिच का बर्ताव कैसा होने वाला है। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी खेल के पांचवें दिन पहले सत्र का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया था, लेकिन इसके बाद जब इंग्लैंड की बैटिंग शुरू हुई थी तो भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम पर कहर बरपा दिया था। ऐसे में लॉर्ड्स का मौसम भी काफी अहम होने वाला है साथ ही यहां कि पिच का बर्ताव कैसा होगा इसके बारे में आइए जानते हैं।
तीसरे टेस्ट के दौरान कैसा रहेगा लॉर्ड्स का मौसम
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान यानी खेल के 5 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है यानी बिना किसी बाधा के ये टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं तीसरे टेस्ट मैच के दौरान लॉर्ड्स में भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना है। यहां का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा साथ ही हवा कि गति 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना जताई जा रही है और आर्द्रता लगभग 84 फीसदी रहेगी।
लॉर्ड्स की पिच से किसे मिलेगी मदद
तीसरे टेस्ट मैच से पहले पहले लॉर्ड्स की पिच की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें दिख रहा था कि यहां कि पिच पूरी तरह से हरी-भरी दिख रही थी। यहां कि पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन बाद में अगर यहां धूप अच्छी हो तो पिच पूरी तरह से बैटिंग के अनुकूल हो जाती है। यहां बल्लेबाजों को शुरुआत में काफी संभलकर खेलने की जरूरत है। जो बल्लेबाज टिककर खेलेगा वो रन बनाने में कामयाब रहेगा। वहीं गेंदबाज शुरुआती मदद का पूरा फायदा उठा सकते हैं।