भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करने के दौरान चोटिल हो गए। सिराज के चोटिल होने के बाद ऐसा संभव है कि उन्हें गेंदबाजी करने में परेशानी हो सकती है और अगर ऐसा होता है तो भारत के लिए परेशानी बढ़ सकती है। सिराज को इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में आराम दिया गया था और फिर उनकी तीसरे टेस्ट मैच में वापसी हुई थी। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। वैसे सिराज चोट लगने के बाद भी पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए नजर आए।
रिवर्स स्विप खेलने के चक्कर में चोटिल हुए सिराज
सिराज पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में खेल के दूसरे दिन 130वें ओवर की चौथी गेंद पर चोटिल हो गए। यह ओवर इंग्लैंड की तरफ से टॉम हार्टले फेंक रहे थे और यह गेंद पूरी तरह से स्टंप पर थी। सिराज ने इस गेंद पर रिवर्स-स्विप लगाने की कोशिश की और उनके दाहिने घुटने में कुछ परेशानी हुई। इसके बाद तुरंत फीजियो मैदान पर आए और उनकी चोट पर मैजिक स्प्रे लगाया गया और फिर पेन किलर भी दिया गया साथ ही उनके घुटनों पर पट्टी भी बांधी गई।
मो. सिराज ने इस मैच में 21 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन की पारी खेली और नाबाद पवेलियन लौटे। इस मुकाबले में भारतीय टीम 445 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रन जबकि रविंद्र जडेजा ने 112 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं सरफराज खान ने भी टीम के लिए 62 रन का अहम योगदान दिया। इस मैच में ध्रुव जुरैल ने 46 रन जबकि आर अश्विन ने 37 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए तो वहीं रेहान अहमद को 2 सफलता मिली जबकि जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट ने एक-एक विकेट लिए।