भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट में इंग्लैंड के लिए जो रूट की बल्लेबाजी चिंता का कारण है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान 5 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें खूब परेशान किया। वह उन्हें 5 पारी में 3 बार आउट कर चुके हैं। राजकोट टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने उन्हें एक बार फिर आउट किया। वह 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बुमराह का यह इस मैच में पहला विकेट था।

IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: Watch Here

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जो रूट का रिकॉर्ड बेहद ही खराब है। वह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान 9 बार आउट कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों का 21 बार आमना-सामना हुआ है। रूट ने 28.22 की औसत से 254 रन बनाए हैं। हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने रूट को एलबीडब्ल्यू किया था। विशाखापत्तनम में पहली पारी में बुमराह ने उन्हें आउट किया था।

जो रूट का बल्ला नहीं चला

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी तक जो रूट का बल्ला नहीं चला है। 3 टेस्ट की 5 पारियों में उन्होंने कुल 70 रन बनाए हैं। हैदराबाद टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 29 रन बनाए। दूसरी पारी में 2 रन बनाए। विशाखापत्तनम टेस्ट में पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 16 रन बनाए। राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 18 रन बनाए।

रिवर्स लैप खेलने के प्रयास में आउट हुए रूट

राजकोट में जो रूट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने अपना विकेट फेंक दिया। वह रिवर्स लैप खेलने के प्रयास में आउट हुए। इन दिनों वह यह शॉट खूब खेलते हैं। हालांकि, इस बार कनेक्ट नहीं कर पाए। सेकेंड स्लिप में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन कैच पकड़ा। उन्होंने काफी तेज रिएक्ट किया और गेंद को दो प्रयास में पकड़ा। रूट के आउट होने पर इंग्लैंड का स्कोर 224 रन था।