इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बेहतरीन लय में नजर आए हैं। सीरीज के दो मुकाबलों में बुमराह ने अब तक 15 विकेट अपने नाम कर लिए हैं और वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हैदराबाद टेस्ट में बुमराह ने 6 और विशाखापत्तन में 9 विकेट लिए थे। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह अब तक इंग्लैंड के लिए और खासकर उसके मध्य क्रम के लिए काल साबित हो रहे हैं।
बुमराह ने इंग्लैंड के मध्य क्रम पर बोला धावा
सीरीज के दो मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर और मध्य क्रम के खिलाफ धावा बोला है। बुमराह ने इस सीरीज में जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को 2-2 बार आउट किया है जबकि बेन डकेट और बेन फोक्स को बुमराह 1-1 बार आउट कर चुके हैं। हालांकि बुमराह इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली को एकबार भी पवेलियन नहीं भेज पाए हैं।
राजकोट में भी बुमराह बनेंगे सिरदर्द?
हैदराबाद और विशाखापत्तनम में जिस तरह बुमराह अब तक इंग्लैंड के लिए घातक साबित हुए हैं उसी तरह की उम्मीद राजकोट के लिए भी लगाई जा रही है क्योंकि राजकोट की पिच भी सपाट बताई जा रही है जहां तेज गेंदबाजों को पहले दिन से ही अच्छी मदद मिलेगी। पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान ने भी कहा है कि राजकोट की पिच से रिवर्स स्विंग कराने में काफी मदद मिलेगी। जहीर ने कहा है कि हैदराबाद और विशाखापत्तनम की तरह बुमराह राजकोट में भी घातक साबित होंगे।
बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होगी राजकोट की पिच
वैसे तो सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की पिच पहले दो दिन बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहेगी। तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलेगी, लेकिन 2 दिन के बाद इस पिच से स्पिनर्स को मदद मिलना शुरू होगी। इस ग्राउंड में अब तक दो टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से 1 ड्रॉ रहा है और 1 में भारत को जीत मिली है।