भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरा पर शानदार प्रदर्शन किया है। लीड्स में पहले टेस्ट में टीम को हार मिली, लेकिन शुभमन गिल की टीम अच्छी स्थिति में थी। बीते सप्ताह भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। ऐसे में पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि इंग्लैंड को और इंतजार नहीं करना चाहिए। जोफ्रा आर्चर को लॉर्ड्स में खिलाना चाहिए। यह काफी महत्वपूर्ण मैच है।

आर्चर को टेस्ट क्रिकेट खेले हुए चार साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप में लाल गेंद वाली क्रिकेट में वापसी करने के बाद उन्होंने इंग्लैंड की टीम के साथ ट्रैवल किया। उन्हें बर्मिंघम टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम के साथ जोड़ा गया। उन्होंने टीम के साथ ट्रेनिंग भी की। तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले दो मैच सपाट पिचो पर खेले गए, जहां दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए थे। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की परिस्थितियां गेंदबाजों के लिए थोड़ी अनुकूल हो सकती हैं और एंडरसन का मानना ​​है कि इंग्लैंड के लिए आर्चर एक्स-फैक्टर हो सकते हैं।

बहुत देर हो चुकी होगी

बीबीसी के टेलेंडर्स पॉडकास्ट पर एंडरसन के हवाले से कहा गया, ” आप उनके ओवर्स को बढ़ाने की कोशिश करते रह सकते हैं और उन्हें सीरीज में बाद में खिला सकते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी। मुझे लगता है कि वह खेलेगा। उन्होंने ससेक्स के लिए एक मैच खेला है, वह एजबेस्टन में टीम के साथ थे और उन्होंने थोड़ी गेंदबाजी भी की। मुझे लगता है कि आपको उन्हें खेलना चाहिए। यह बहुत महत्वपूर्ण मैच है, जिसे न खेलना मुश्किल है।”

जोफ्रा फिट दिख रहे हैं

इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने संकेत दिया था कि एजबेस्टन में हार के बाद आर्चर सीरीज के बाकी मैचों में कुछ भूमिका निभाएंगे। आईसीसी के अनुसार मैकुलम कहा, “जोफ्रा फिट दिख रहे हैं, वह मजबूत दिख रहे हैं, वह खेलने के लिए तैयार दिख रहे हैं और वह सभी की नजरों में आ जाएंगे। यह बेहद रोमांचक है। वह भी उत्साहित हैं। जाहिर है कि वह अपनी चोट और टेस्ट क्रिकेट से बाहर रहने के दौर से गुजर चुके हैं।”