इंग्लैंड के ब्रिस्टोल के काउंटी ग्राउंड पर रविवार (8 जुलाई) को तीसरी टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने करिश्माई गेंदबाजी की मुजायरा किया। हालांकि पांड्या ने अपने स्पेल के पहले ओवर में 22 रन लुटाए लेकिन अगले तीन ओवरों में महज 16 रन ही दिए और 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पांड्या ने अपने दूसरे ओवर में महज 2 रन दिए, तीसरे ओवर में उन्होंने जम चुके मेजबान टीम के 2 बल्लेबाजों को निपटाया और फिर अपने चौथे और आखिरी ओवर में भी दो को आउट कर दिया। जैसन रॉय और जोस बटलर से मिली तूफानी शुरुआत के बावजूद मेजबान टीम पाड्या की गेंदबाजी के कारण इसका फायदा नहीं उठा पाई और उसे 198 रनों से ही संतोष करना पड़ा। बता दें कि इंग्लैंड ने दस ओवर तक दो विकेट पर 112 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए जिससे रन गति पर असर पड़ा और टीम इंडिया ने उसे 200 का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया।

रॉय ने 31 गेंदों पर 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 67 रन बनाये और बटलर (21 गेंदों पर 34) के साथ पहले विकेट के लिये 7.5 ओवर में 94 रन जोड़े। इनके अलावा एलेक्स हेल्स (24 गेंदों पर 30) और जॉनी बेयरस्टॉ (14 गेंदों पर 25) ने भी अहम योगदान दिया। 38 रन देकर चार विकेट झटकने वाले और करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पांड्या के अलावा सिद्धार्थ कौल ने 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उमेश यादव ने 4 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट लिया जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दीपक चाहर ने 43 रन देकर 1 विकेट लिया।

मैच में माही यानी महेंद्र सिंह धोनी ने मजा बांधा, उन्होंने विकेट के पीछे पांच कैच लपके। इसी के साथ धोनी किसी एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। एक और उपलब्धि उनके नाम जुड़ी, वह इस प्रारूप में कैचों का अर्धशतक पूरा करने वाले पहले विकेटकीपर भी बने। विराट कोहली ने टॉस जीता और मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले टी20 में पांच विकेट लेने वाले स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली।