Ind vs Eng 2nd test match: टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 28 रन से हार मिली, लेकिन इस मैच में भारत के सीनियर स्पिनर आर अश्विन का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। उन्होंने इस मैच में कुल 6 विकेट लिए जिसमें पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने इतने ही विकेट लिए। अब दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से विशाखापत्तनम में खेला जाना है और इस मैच में आर अश्विन एक-दो नहीं बल्कि इन पांच रिकॉर्ड को अपने नाम करने के करीब हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में कुल 93 विकेट लिए हैं और अगर दूसरे टेस्ट मैच में वह 3 विकेट लेते हैं तो वह इस टीम के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड भागवत चंद्रशेखर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 23 टेस्ट में 95 विकेट लिए थे।

500 टेस्ट विकेट

आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे करने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। दूसरे टेस्ट मैच में वह 4 विकेट लेते ही इस आंकड़े को छू लेंगे और भारत की तरफ से ऐसा कमाल करने वाले दूसरे जबकि ओवरऑल दुनिया को 9वें गेंदबाज बन जाएंगे। अश्विन के नाम 96 टेस्ट में अब तक 946 विकेट दर्ज हैं।

भारत में सबसे ज्यादा विकेट

अश्विन ने भारत में खेले 56 टेस्ट मैचों में 343 विकेट लिए हैं और वह अगर दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट और लेते हैं तो वह 350 का आंकड़ा छू लेंगे। इसके बाद वह अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट में 100 विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट लेते ही वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट में 100 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनेंगे साथ ही ओवरऑल दूसरे बॉलर बन जाएंगे। भारत-इंग्लैंड टेस्ट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन (139 विकेट) हैं।

सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल

अश्विन ने अब तक 96 टेस्ट मैचों में 34 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया है। दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अगर वह फाइव विकेट हॉल लेते हैं तो वह अनिल कुंबले (35 बार) को पीछे छोड़कर टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।