India vs England: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बेहद प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए और मेहमान टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेलने का काम किया।

इस पारी में बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 15.5 ओवर में 45 रन देकर 6 विकेट लिए और टेस्ट में यह इंग्लैंड टीम के खिलाफ उनका अब तक का बेस्ट स्पैल भी रहा। यही नहीं उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल भी किया साथ ही साथ इस पारी में 6 विकेट लेने के बाद बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 100 विकेट पूरे किए।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट लेने वाले पहले एशियाई तेज गेंदबाज बने बुमराह

बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए और वह इसमें 100 विकेट का आंकड़े छूने वाले पहले एशियाई तेज गेंदबाज बने। बुमराह से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अन्य किसी भी तेज गेंदबाज ने 100 विकेट का आंकड़ा छूने का कमाल नहीं किया था। बुमराह ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लेने के बाद किया। इसके अलावा वह टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर भी बने साथ ही साथ वह टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दूसरे एशियाई तेज गेंदबाज भी बन गए।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बुमराह का प्रदर्शन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 24 टेस्ट मैचों की 44 पारियों में 103 विकेट लिए हैं। बुमराह ने अब तक 4386 गेंदें फेंकी है और 2011 रन दिए हैं। बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन अब तक का 27 रन देकर 6 विकेट रहा है साथ ही उनका औसत 19.92 का रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बुमराह ने अब तक 4 बार फोर विकेट हॉल और 7 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया है।