इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बुधवार (2 जुलाई) से बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का सोमवार (30 जून) को ऐलान कर दिया। इंग्लैंड की पहले टेस्ट वाली प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई है। इससे पहले पारिवारिक कारणों से आर्चर सोमवार को एजबेस्टन में ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन मंगलवार को उनके टीम से जुड़ने की उम्मीद है।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा, “मेंस टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फैमिली इमरजेंसी के कारण सोमवार 30 जून को एजबेस्टन में होने वाले ट्रेनिंग सेशन के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनके कल मंगलवार को टीम से जुड़ने की उम्मीद है।”
बर्मिंघम में खेलेंगे बुमराह? नितीश रेड्डी और 2 स्पिनर्स को भारत की प्लेइंग 11 में मिल सकती है जगह
चार साल से टेस्ट हीं खेले आर्चर
आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच चार साल पहले अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेला था। हेडिंग्ले में जीत के बाद मेजबान टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने चौथी पारी में जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य हासिल किया था। बर्मिंघम में इंग्लैंड की टीम 3 पेसर और 1 स्पिनर के साथ उतरेगी।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
2 स्पिनर के साथ उतर सकता है भारत
इस बीच भारतीय टीम ने बर्मिंघम में 2 स्पिनर और नितीश कुमार रेड्डी के साथ उतरने के संकेत दिए हैं। जसप्रीत बुमराह को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेयान टेन डोएशे ने कहा कि वह दूसरा टेस्ट खेलने के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन वह खेलेंगे या नहीं इसका फैसला नहीं हुआ है।