India vs England (IND vs ENG) 2nd Test Day 3 Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की पारी 391 रनों पर सिमट गई । दिन की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने जेम्स एंडरसन को आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया।
आज मेजबान टीम की बागडोर को एक छोर से लगातार कप्तान जो रूट ने संभाले रखा। पूरी टीम दूसरे छोर से ऑलआउट हो गई लेकिन कप्तान जो रूट 180 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Ind vs Eng 2nd Test Day 2 Highlights: भारत ने बनाए 364 रन, इंग्लैंड 245 रन पीछे
भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4, इशांत शर्मा ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ इंग्लैंड को भारत की पहली पारी के 364 रनों के स्कोर पर 27 रनों की बढ़त मिल गई है। चौथे दिन भारत पूरे दिन खेलना चाहेगा और मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को कम से कम 300 रनों का लक्ष्य देने की कोशिश करेगा।
Ind vs Eng 2nd Test Day 1 Highlights: केएल राहुल और रोहित शर्मा ने लगाए कई रिकॉर्ड्स
आपको बता दें इस मैच के पहले दिन केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया था और रोहित शर्मा ने भी बेहतरीन 83 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे दिन भारत की पारी 364 रनों पर सिमट गई थी। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 31वीं बार पांच विकेट अपने नाम किए थे।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सोनी लिव एप पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा मैच के ताजा अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
Highlights
लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड की टीम 391 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान जो रूट 180 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से दिन की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने जेम्स एंडरसन को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी को समेटा। इसी के साथ इंग्लैंड को 27 रनों की बढ़त मिल गई।
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के ऊपर बढ़त हासिल कर ली है। वहीं इसी बीच मार्क वुड 5 रन बनाकर रन आउट हो गए और इंग्लैंड को 9वां झटका लगा। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अभी भी 170 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की पहली पारी के स्कोर 364 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने एक छोर मजबूती से संभाला हुआ है। रूट 160 रनों से ऊपर के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत को जल्द से जल्द रूट का विकेट लेकर इस बढ़त को कम अंतर पर ही रोकना होगा।
तीसरे दिन इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत के बाद 357 रनों पर अपना 8वां विकेट गंवा दिया है। मोहम्मद सिराज ने ऑली रॉबिन्सन को आउट कर अपना चौथा विकेट लिया। इंग्लैंड भारत के स्कोर से अभी भी 7 रन पीछे है। कप्तान जो रूट अभी भी एक छोर पर 159 रन बनाकर नाबाद खड़े हुए हैं।
इशांत शर्मा ने भारत को एक बार फिर से मैच में वापस ला दिया है। उन्होंने पहले मोइन अली और अगली ही गेंद पर सैम करन को आउट करके भारत को सातवां विकेट दिलाया है। इशांत का ये तीसरा विकेट था और भारत को बढ़त लेने के लिए इंग्लैंड को 364 के अंदर रोकना होगा। इंग्लैंड अभी भारत के स्कोर से 23 रन पीछे है।
लॉर्ड्स टेस्ट में जिस वक्त इंग्लैंड की टीम बढ़त की ओर बढ़ रही थी उसी वक्त इशांत शर्मा ने मोइन अली को 27 रनों पर आउट करके भारत को छठा विकेट दिला दिया है। इशांत ने मोइन और रूट के बीच हो रही 58 रनों की साझेदारी को तोड़ा। इंग्लैंड अभी भी भारत के स्कोर से 23 रन पीछे है। भारत की नजरें होंगी अब जल्द ही इंग्लैंड के टेलेंडर्स को आउट करने पर।
भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम करने वाले जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में 150 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर भी 5 विकेट के नुकसान पर 337 रन हो चुका है। इंग्लैंड की टीम अब बढ़त लेने के करीब पहुंच चुकी है और वे भारत के स्कोर से महज 27 रन पीछे है।
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन तीसरे और आखिरी सत्र का खेल शुरू हो चुका है। इंग्लैंड अभी भी भारत के स्कोर से 47 रन पीछे है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 135 रन बनाकर क्रीज पर मोजूद हैं। वहीं मोइन अली 20 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।
तीसरे दिन दूसरे सत्र का खेल खत्म हो चुका है। चायकाल तक मेजबान इंग्लैंड की टीम ने पांच विकेट पर 314 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड अब भारत के 364 रनों से महज 50 रन पीछे रहे गया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अभी भी 132 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं उनका साथ दे रहे हैं मोइन अली जो 20 रन बना चुके हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भारत के 364 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 300 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ मेजबान टीम भारत के स्कोर से महज 64 रन पीछे रहे गई है। कप्तान जो रूट 130 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत को अगर अभी भी बढ़त लेनी है तो रूट का विकेट लेना अहम होगा।
बढ़त की ओर बढ़ रही मेजबान टीम को इशांत शर्मा ने पांचवां झटका दिया। इशांत शर्मा ने 23 रनों पर जोस बटलर को बोल्ड करके वापस पवेलियन भेजा। इंग्लैंड अभी भी भारत के स्कोर से 81 रन पीछे है। कप्तान जो रूट अभी भी 121 रन बनाकर एक छोर संभालकर डटे हुए हैं। भारत की नजरें होंगी अब दूसरी तरफ से इंग्लैंड के विकेट जल्दी गिराने की।
इंग्लैंड ने तीसरे दिन दूसरे सत्र में अब तक चार विकेट खोकर 266 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम भारत के 364 रनों के जवाब में अब बस महज 98 रन पीछे रहे गया गया है। कप्तान जो रूट 117 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं वहीं बटलर भी 17 रनों पर शानदार टच में नजर आ रहे हैं। भारत को अगर बढ़त लेनी है तो इस वक्त विकेट की भारत को सख्त जरूरत है।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में लगातार अपना दूसरा शतक लगाया। नॉटिंघम के बाद रूट ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भी अपनी टीम की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला। उन्होंने 23 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद टीम को संभालते हुए अपने करियर का 22वां टेस्ट शतक लगाया। वहीं भारत के खिलाफ रूट का ये 7वां शतक है।
तीसरे दिन भारत को एक विकेट की जोरों से तलाश थी। आखिरकार मोहम्मद सिराज ने भारत को चौथा विकेट दिला दिया है। उन्होंने 57 रनों पर खेल रहे जॉनी बेयरस्टो को वापस पवेलियन भेजा। इस पारी में सिराज का ये तीसरा विकेट है। उन्होंने ये विकेट तब लिया जब रूट और बेयरस्टो की जोड़ी चौथे विकेट के लिए 121 रन जोड़ चुकी थी।
पहले सत्र में 97 रन देकर कोई भी विकेट नहीं लेने के बाद लंच तक भारतीय टीम विकेट की तलाश में थी। इंग्लैंड ने 216 पर तीन विकेट के बाद दोबारा खेलना शुरू कर दिया है। पहला सत्र गंवाने के बाद भारत की नजरें टिकी होंगी रूट-बेयरस्टो की जोड़ी तोड़कर एक बार फिर से पकड़ बनाने की। इंग्लैंड अभी भी करीब 147 रन पीछे है।
लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म हो गया है। दूसरे दिन के स्कोर 119/3 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने आज पहले सेशन के बाद 3 विकेट पर 216 रन बना लिए हैं। आज पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिल पाया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर डटे हुए हैं। इंग्लैंड अभी भारत के स्कोर से 148 रन पीछे है।
तीसरे दिन भारत के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने मुश्किल पैदा की हुई है। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। जहां रूट ने अपना 51वां अर्द्धशतक लगाया तो वहीं बेयरस्टो ने भी अपने टेस्ट करियर में 22वीं बार 50 रन पूरे किए। भारत को पहले सत्र में एक भी विकेट नहीं मिल सका है।
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम को अभी भी विकेट की तलाश है। अभी भी भारत के सामने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो मुसीबत बनकर क्रीज पर डटे हुए हैं। 23 रन पर दो विकेट झटकने के बाद इंग्लैंड की पारी को जो रूट ने एक बार फिर संभाला। तीसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म होने को है और इंग्लैंड ने 70 से ज्यादा रन बना लिए हैं, लेकिन भारत को आज एक भी विकेट नहीं मिल सका है।
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की है। 119 रनों पर तीन विकेट से आगे जब आज का खेल शुरू हुआ तो कप्तान जो रूट ने अपना 51वां अर्द्धशतक पूरा किया। वहीं जॉनी बेयरस्टो भी जमकर उनका साथ निभा रहे हैं। बेयरस्टो ने तेज बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा की। इंग्लैंड ने फॉलो-ऑन बचा लिया है और अब भारत को एक अहम विकेट की तलाश है।
तीसरे दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 119 रनों से आगे जब खेलना शुरू किया तो मेजबान टीम की शुरुआत तेज हुई है। जो रूट ने अपना 51वां अर्द्धशतक पूरा किया वहीं जॉनी बेयरस्टो ने एक के बाद एक कई चौके लगाकर शुरुआती 7 ओवर में 33 रन जोड़ डाले। टेस्ट मैच के हिसाब से ये औसत काफी बेहतरीन है।
इंग्लैंड के 23 रन पर दो विकेट झटकने के बाद भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एक बार फिर मुसीबत बन गए हैं। रूट के साथ जॉनी बेयरस्टो भी एक के बाद एक बाउंड्री लगाकर भारत के लिए मुश्किल का सबब बन गए हैं। इंग्लैंड का स्कोर 150 तक पहुंच चुका है और अभी उनके 7 विकेट शेष हैं। ऐसे में अगर भारत को बढ़त चाहिए है तो इस साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ना अहम होगा।
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सीरीज का अपना दूसरा पचासा जड़ा है। वहीं लगातार ये तीसरी उनकी अच्छी पारी है। नॉटिंघम टेस्ट में पहली पारी में अर्द्धशतक और दूसरी पारी में शतक लगाने के बाद लॉर्ड्स में भी रूट ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और अपने टेस्ट करियर का 51वां पचासा जड़ा।
लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन दोनों टीमों की नजरें होंगी बढ़त हासिल करने पर। इंग्लैंड भारत के स्कोर 364 रनों से अभी भी 245 रन पीछे है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन दोनों टीमों की नजरें होंगी बढ़त हासिल करने पर। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 48 और जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। कप्तान रूट का विकेट काफी अहम होने वाला है। इसस पहले भारतीय टीम की पहली पारी 364 रनों पर सिमट गई थी। यानी इंग्लैंड भारत के स्कोर से अभी भी 245 रन पीछे है।
लॉर्ड्स टेस्ट का आज तीसरा दिन है। दोनों टीमों की नजरें आज बढ़त लेने पर होंगी और दोनों टीमों के लिए जो रूट का विकेट अहम है। अगर रूट टिके रहे तो इंग्लैंड अच्छी स्थिति में आ जाएगा और अगर आज भारत जल्दी रूट का विकेट लेता है तो भारत बढ़त लेने की राह पर और मजबूत हो जाएगा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड अभी भी भारत के 364 रनों से 245 रन पीछे है। जो रूट 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।