विशाखापत्तनम टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 396 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने लंच तक बिना कोई विकेट खोए 32 रन बना लिए। पहले सेशन का खेल खत्म होने तक बेन डकेट 17 और जैक क्रॉली 15 रन बनाकर क्रीज पर थे। वहीं इससे पहले भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों की पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज 34 से ज्यादा रन भी नहीं बना सका। इंग्लैंड की ओर से डेब्यू कर रहे शोएब बशरी, जेम्स एंडरसन और रेहान अहमद ने 3-3 विकेट लिए। वहीं पिछले मैच में नौ विकेट लेने वाले टॉम हार्टले केवल एक ही सफलता हासिल कर पाए।
यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक
भारतीय टीम ने छह विकेट पर 336 रन से आगे खेलते हुए बीते दिन के अपने स्कोर में 60 रन जोड़े और लंच से लगभग आधे घंटे पहले 112 ओवर में ऑल आउट हो गई। मैच के शुरुआती दिन की तरह दूसरे दिन भी भारत को रन बनाने के लिए जायसवाल पर निर्भर रहना पड़ा, जिन्होंने दिन की शुरुआत 179 रन से की थी। जायसवाल ने स्पिनर शोएब बशीर के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। जायसवाल के अलावा भारत के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। जायसवाल के बाद डेब्यू कर रहे रजत पाटीदार 32 रन के साथ टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।
एंडरसन ने जायसवाल को लौटाया पवेलियन
भारतीय पारी को जहां जायसवाल ने संवारा वहीं इंग्लैंड की गेंदबाजी का भार 41 साल के दिग्गज जेम्स एंडरसन ने उठाया। उन्होंने सपाट पिच पर अपनी धारदार गेंदबाजी से दिन के शुरुआती सत्र में जायसवाल को आउट करने से पहले रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन की राह दिखायी। आठ ओवर के शुरूआती स्पैल में उन्होंने सीम गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश किया। अश्विन उनकी बाहर निकलती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठ और विकेटकीपर बेक फोक्स ने कोई गलती नहीं की।
बशीर ने भी झटके तीन विकेट
अश्विन को लगा की गेंद उनकी ‘थाई पैड’ से टकराकर गयी है। उन्होंने अंपायर के फैसले के खिलाफ ‘डीआरएस’ लिया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने इससे पहले बशीर के खिलाफ दो शानदार कवर ड्राइव लगाये थे। अश्विन के आउट होने के बाद जायसवाल ने आक्रामक बल्लेबाजी करने का मन बनाया। इसी कोशिश में वह डीप कवर क्षेत्र में जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे। एंडरसन के साथ दूसरे दिन गेंदबाजी का आगाज करने वाले ऑफ स्पिनर बशीर ने लगातार 10 ओवर फेंके और मुकेश कुमार को आउट कर भारतीय पारी को खत्म किया।