विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में 396 रन बनाने के बाद भारत गेंदबाजी में भी इंग्लैंड पर हावी नजर आ रहा है। दूसरे दिन का दूसरा सेशन खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन है। दूसरा सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड ने इस सेशन में 123 रन पर चारों विकेट गंवा दिए। लंच के बाद इंग्लैंड जब बल्लेबाजी के लिए आई थी तो उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 32 रन था।
कुलदीप ने दिलाई पहली सफलता
इंग्लैंड को दूसरे सेशन में पहला झटका बेन डकेट के रूप में लगा। कुलदीप यादव ने भारत को यह सफलता दिलाई थी। बेन डकेट 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। इसके बाद जैक क्रॉली का विकेट अक्षर पटेल को मिला। अक्षर पटेल ने क्रॉली को 76 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। जैक क्रॉली खतरनाक दिख रहे थे, लेकिन अक्षर ने इस खतरे को पवेलियन भेजने का काम किया। इसके बाद जो रूट के रूप में इंग्लैंड ने तीसरा और ओली पोप के रूप में चौथा विकेट गंवाया।
बुमराह ने झटके 2 बड़े विकेट
दूसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह ने दो बड़ी सफलता अपने नाम की। उन्होंने ओली पोप और जो रूट को अपना शिकार बनाया। ओली पोप 23 और रूट 5 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच के शतकवीर रहे ओली पोप को बुमराह ने खतरनाक तरीके से बोल्ड किया। बुमराह की एक घातक यॉर्कर पर ओली पोप चारों खाने चित हो गए। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड बैकफुट पर है। इंग्लैंड की टीम भारत के पहली पारी में स्कोर से 241 रन पीछे है।
जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक
इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 336 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 209 रन की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों की पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज 34 से ज्यादा रन भी नहीं बना सका। इंग्लैंड की ओर से डेब्यू कर रहे शोएब बशरी, जेम्स एंडरसन और रेहान अहमद ने 3-3 विकेट लिए। वहीं पिछले मैच में नौ विकेट लेने वाले टॉम हार्टले केवल एक ही सफलता हासिल कर पाए।