IND vs ENG: लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने काफी निराश किया। पहली पारी में उन्हें बैटिंग का मौका मिला, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए और वो 8 गेंदों पर एक रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए। वहीं गेंदबाजी के मोर्चे पर उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया गया और जो मौका मिला उसमें वो प्रभावित नहीं कर पाए।

शार्दुल से नहीं करवाई गई ज्यादा बॉलिंग

अब शार्दुल का पहली पारी में ना तो बल्ला चला और ना ही उनसे पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी करवाई गई तो इसके क्या संकेत है। यानी इस बात की संभावना है कि वो दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जा सकता है जो तैयार बैठे हैं।

शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने इंट्रा स्क्वॉड मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने शतकीय पारी खेली थी और इसकी वजह से शायद उन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। अब बल्लेबाजी तो उनकी चली नहीं और गेंदबाजी उनसे ज्यादा करवाई नहीं गई तो ये काम तो नितीश रेड्डी भी कर सकते हैं। शार्दुल ने पहली पारी में सिर्फ 6 ओवर गेंदबाजी की तो इतने ओवर तो नितीश भी फेंक सकते हैं।

शार्दुल से ज्यादा भरोसेमंद बैटर हैं नितीश रेड्डी

बल्लेबाजी की बात करें तो शार्दुल से ज्यादा भरोसेमंद नितीश जरूर साबित हो सकते हैं। नितीश भी 5वें गेंदबाज के रूप में 8-10 ओवर तो एक दिन में फेंक ही सकते हैं। अब शायद हेड कोच गौतम गंभीर के दिमाग में ये बात जरूर चल रही होगी और वो कुछ बड़ा फैसला शार्दुल को लेकर कर सकते हैं। वैसे लीड्स टेस्ट मैच में अगर दूसरी पारी में शार्दुल को मौका मिलता है और अगर वो बड़ी पारी खेल जाते हैं तो शायद उनकी जगह बच जाए, लेकिन ऐसा हो ही ये भी संभव नहीं है।

भारतीय टीम अब शायद आगे के मैचों में 3 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और 8 विशेज्ञष बल्लेबाज (एक बैटिंग ऑलराउंडर) के साथ मैदान पर उतरना चाहता है तो इस स्थिति में नितीश रेड्डी को शामिल किया जा सकता है। वैसे भी लीड्स टेस्ट मैच में हमने देखा कि मुख्य तौर पर चार गेंदबाजों ने ही पहली पारी में गेंदबाजी की और शार्दुल से सिर्फ 6 ओवर गेंदबाजी करवाई गई जिसमें उन्होंने 38 रन लुटा दिए।