हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन दूसरे सेशन का खेल खत्म हो गया है। पहले सेशन में इंग्लैंड ने जिस ‘बैजबॉल’ स्टाइल में क्रिकेट खेला था उस पर दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने काफी हद तक ब्रेक लगा दिया। लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 89/1 था और 15 ओवर हो चुके थे। दूसरे सेशन में कुल 27 ओवर की गेंदबाजी हुई जिसमें इंग्लैंड ने 83 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए।
टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 172/5
इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में बेन डकेट (47), जो रूट (2), जॉनी बेयरस्टो (10) और कप्तान बेन स्टोक्स (6) का विकेट गंवाया। टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर रहा। दूसरे सेशन में बुमराह, अश्विन और जडेजा तीनों को विकेट मिला। बुमराह ने बेन डकेट और जो रूट को पवेलियन भेजा तो वहीं अश्विन ने बेन स्टोक्स का विकेट लिया। जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन की राह दिखाई। ओली पोप (67) और बेन फोक्स (2) की जोड़ी क्रीज पर है।
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तोहफे में दी 22 रन की बढ़त, पैट कमिंस का फैसला कर गया हैरान
भारत के पास अब भी 18 रन की लीड
दूसरे सेशन का खेल खत्म होने के बाद भारत अभी भी 18 रन से आगे है। भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए थे और इस तरह भारत को कुल 190 रन की बढ़त मिली थी। दूसरे दिन रविंद्र जडेजा 87 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं अक्षर पटेल ने 44 रन की बेहतरीन पारी खेली। बाद में बुमराह और सिराज बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। रेहान अहमद और टॉर हार्डली को 2-2 सफलता मिली थी।
दूसरी पारी में नहीं चला बेन स्टोक्स का बल्ला
पहली पारी में 70 रन बनाने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दूसरी पारी में फ्लॉप रहे और 33 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। बेन स्टोक्स का विकेट अश्विन ने लिया। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 12वीं बार बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। इससे पहले कपिल देव ने मुदस्सर नजर को 12 बार आउट किया था। स्टोक्स के अलावा जॉनी बेयरस्टो का बल्ला भी नहीं चला। बेयरस्टो 10 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में भी बेयरस्टो 37 रन की ही पारी खेल पाए थे।