पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम आखिरी टेस्ट मैच तक सीरीज में बनी हुई थी। अकेले जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को सीरीज में बनाए रखा था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बीते हुए 6 महीने हो गए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने संन्यास ले लिया। भारतीय टीम ने ‘प्रिंस युग’ की शुरुआत 3 बेहतरीन शतकों से की, लेकिन ऐसा लग रहा है कि तेज गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया में ही अटकी हुई है। खासकर मोहम्मद सिराज। रही सही कसर खराब फील्डिंग ने पूरी कर दी।
IND vs ENG 1st Test Day 3 LIVE Score: Watch Here
लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र के अंत में मौसम बदला और बादल छाए। लंच के बाद बारिश भी हुई। तेज गेंदबाजी के लिए परिस्थितियां माकूल थीं। जोश टंग और बेन स्टोक्स ने जबरदस्त गेंदबाजी की। भारत ने 41 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को पवेलियन भेज दिया। ऐसा लगा बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंजबाज इंग्लैंड पर कहर बरपाने के लिए तैयार हैं।
बुमराह की मेहनत का असर नहीं दिखा
दूसरी ओर से मोहम्मद सिराज आए। बेन डकेट और ओली पोप को उन्हें खेलने में कोई दिक्कत नहीं आई। ओवरकास्ट कंडिशन में सिराज से अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद थी, लेकिन उनकी लाइन-लेंथ अच्छी नहीं थी। इससे बुमराह की मेहनत का असर नहीं दिख रहा था। बुमराह ने पहले स्पेल में 5 ओवर किए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कई मौके दिए, लेकिन बुमराह दुर्भाग्यशाली रहे। यशस्वी जायसवाल और रविंद्र जडेजा ने आसान कैच टपकाए।
शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी पर भरोसा नहीं तो क्यों दी प्लेइंग 11 में जगह?
प्रसिद्ध कृष्णा नहीं कर पाए प्रभावित
बुमराह के अटैक से हटने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी करने आए। लंबे कद के इस गेंदबाज को माना जाता है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी परिस्थितियों में अच्छा करेगा, लेकिन वह तीनों देशों में अबतक साधारण गेंदबाज ही दिखे हैं। मोहम्मद सिराज ने 14 ओवर में 50 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 10 ओवर में 56 रन दिए। इन दोनों को देखकर ऐसा लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में ही हैं।
भारत के लिए चिंता का सबब
सिराज ने बाद में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन ऐसा ऑस्ट्रेलिया में भी हो रहा था। वह टुकड़ों में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। लीड्स में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 49 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाए। फिलहाल विकेट की बात होगी तो आपको बुमराह की ओर देखना होगा। केवल बुमराह पर निर्भर रहना भारत के लिए चिंता का सबब है। वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण वह केवल 3 टेस्ट खेलने वाले हैं।
4 जीवनदान पड़ सकते हैं भारी
भारतीय टीम को अंग्रेज बल्लेबाजों को 4 जीवनदान देना भारी पड़ सकता है। यशस्वी जायसवाल ने 2 कैच टपकाए। बेन डकेट के 2 कैच छूटे। जायसवाल ने 1 और रविंद्र जडेजा ने 1 कैच टपकाए। ओली पोप को भी जायसवाल ने 1 जीवनदान दिया। दिन के आखिरी ओवर में हैरी ब्रूक कैच आउट हुए, लेकिन नोबॉल के कारण बच गए। यह सबकुछ जसप्रीत बुमराह की गेंद पर हुआ।
तीसरे दिन पहला सत्र होगा अहम
फिलहाल लीड्स टेस्ट बराबरी पर है। तीसरे दिन का पहला सत्र अहम होगा। तीसरे दिन बारिश की संभावना है और परिस्थितियां एक बार फिर सीम गेंदबाजी के लिए अनुकूल होंगी। यहां से मैच की दशा-दिशा तय होगी। लेकिन जैसा कि दूसरे दिन दिखा परिस्थितियां नहीं बल्कि गेंदबाज विकेट लेते हैं।