भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत आज से होने वाली है। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के इडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को आराम दिया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह भी पूरी तरह फिट न होने के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इस सीरीज के साथ भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।

IND vs ENG 1st T20 Pitch Report, Weather Forecast: Watch Here

इंग्लैंड ने पहले ही कर दिया प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की टीम पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी है। फिल साल्ट विकेटकीपिंग करने के साथ-साथ बेन डकेट के साथ ओपनिंग करेंगे। कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। हैरी ब्रूक को उपकप्तान बनाया गया है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को प्लेइंग 11 में जगह मिली है।

Match Ended

England in India, 5 T20I Series, 2025

India 
133/3 (12.5)

vs

England  
132 (20.0)

Match Ended ( Day – 1st T20I )
India beat England by 7 wickets

भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वहीं मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट कि जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के हाथों में होगी।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान),हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

ड्रीम इलेवन में किसे बनाए कप्तान

इस मैच के लिए ड्रीम इलेवन में कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन को चुना जा सकता है। संजू शानदार फॉर्म में है लगातार रन बना रहे हैं। वहीं हार्दिक पंड्या गेंद और बल्ले दोनों के कमाल कर सकते हैं। लंबे समय बाद वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर भी अच्छा विकल्प है जो कि प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे।

IND बनाम ENG, Dream11

विकल्प 1: हार्दिक पंड्या(कप्तान), जोस बटलर(उप-कप्तान)
विकल्प 2: संजू सैमसन(कप्तान), जोफ्रा आर्चर (उप-कप्तान)

विकेटकीपर: संजू सैमसन, फिल साल्ट
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव,अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, जोस बटलर
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, अर्शदीप सिंह