IND vs BAN: भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश के विरुद्ध 56 रन की पारी खेली थी। हालांकि दूसरी पारी में वो कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन बनाकर चलते बने, लेकिन इस टेस्ट मैच में 66 रन बनाकर उन्होंने एक कीर्तिमान जरूर अपने नाम कर लिया। यशस्वी भारत की तरफ से अब पहले 10 टेस्ट मैच खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं ओवरऑल वो चौथे स्थान पर आ गए।

यशस्वी ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड

भारत की तरफ से पहले 10 टेस्ट मैच खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज था। सुनील गावस्कर ने भारत के लिए अपने पहले 10 टेस्ट मैच में 978 रन बनाए थे, लेकिन अब यशस्वी जायसवाल उनसे आगे निकल गए। यशस्वी ने पहले 10 टेस्ट मैच में 1094 रन बनाए हैं और गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विनोद कांबली ने पहले 10 टेस्ट मैच में 937 रन बनाए थे।

मार्क टेलर से आगे निकले यशस्वी जायसवाल

वर्ल्ड क्रिकेट की बात की जाए तो पहले 10 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल चौथे नंबर पर आ गए। इस नंबर पर यानी चौथे नंबर पर पहले मार्क टेलर थे जिन्होंने पहले 10 टेस्ट मैचों में 1088 रन बनाए थे और वो अब पांचवें नंबर पर चले गए। पहले 10 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर 1446 रन के साथ डॉन ब्रेडमैन मौजूद हैं।

पहले 10 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन

1446 रन – डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
1125 रन – एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
1102 रन – जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)
1094 रन – यशस्वी जायसवाल (भारत)
1088 रन – मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)