भारतीय टीम वर्ल्ड कप में लगातार चार मुकाबले जीते हैं। अपने चौथे मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश को मात दी। इस मैच के बाद टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल रिपोर्टर बनकर टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और अपने साथियों से सवाल किए। इसी दौरान उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा से ऐसा सवाल कर लिया जिसने भारतीय कप्तान को परेशान कर दिया।

गिल ने रोहित शर्मा से किया सवाल

शुभमन गिल ने रोहित को बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें बताया गया कि भारत साल 2003 से आईसीसी में न्यूजीलैंड से से नहीं जीता है। भारत को अपना अगला मैच धर्मशाला में इसी टीम के खिलाफ खेलना है। रोहित इस बात से थोड़ा सोच में पड़े और फिर कहा, ‘हां ये बात तो सही है। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हम यही कर सकते हैं। हम ऐसा क्रिकेट नहीं खेलते हैं कि सबकुछ पक्का हो हम जब ग्राउंड पर पहुंचेंगे तब वही करेंगे जो करना है।’

सिराज ने बताया क्यों नहीं कर रहे स्लेजिंग

गिल इसके बाद मोहम्मद सिराज के पास गए और उनसे स्लेजिंग को लेकर सवाल किया। सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘आपका अग्रेशन क्यों खत्म हो गया। वह आंख दिखाना , गुस्सा करना स्लेज करना।’ सिराज ने जवाब देते हुए कहा, ‘तू मेरे बाजू में नहीं रहता है न। तू स्लिप में रहता है न तो बोलता रहता है तो मैं करता हूं स्लेज।’


गिल ने की जडेजा और कुलदीप की तारीफ

जडेजा और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को बृहस्पतिवार को सात विकेट से हराया । एक समय पर बांग्लादेश का स्कोर 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के 90 रन था लेकिन फिरकी गेंदबाजों ने रनगति पर अंकुश लगाकर उसे आठ विकेट पर 256 रन पर रोक दिया । गिल ने कहा ,‘‘विश्व कप से पहले खास तौर पर श्रीलंका में विकेट स्पिनरों की मदद कर रहे थे लेकिन यहां स्पिनरों को कोई मदद नहीं मिल रही है ।’’