वर्ल्ड कप में लगातार दो हार के बाद बांग्लादेशी टीम गुरुवार को भारत का सामना करने उतरेगी। बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला जीतना जितना जरूरी है इस जीत तक की राह उतनी ही मुश्किल है। टीम वर्ल्ड कप के शुरुआत से ही बांग्लादेशी टीम गलत कारणों से चर्चा में रही और भारत के आने के बाद भी यह सिलसिला जारी है।
वर्ल्ड कप में आने से पहले टीम के कोच चंदिका हथुरुसिंघा ने दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल को टीम में मौका नहीं दिया। इसका असर टॉप ऑर्डर पर साफ नजर आ रहा है। वहीं स्टार बल्लेबाज लिटन दास अपने गलत व्यवहार के कारण सुर्खियों में है। बांग्लादेश की सबसे बड़ी उम्मीद शाकिब अल हसन की फिटनेस भी कहीं न कहीं टीम के लिए चिंता का कारण है। इन सभी परेशानियों के साथ बांग्लादेश का भारत को हराना आसान नजर नहीं आता है।
लिटन दास गलत कारणों से सुर्खियों में
लिटन दास का बल्ला अब तक कुछ खास नहीं कर पाया है। चेन्नई में वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ बड़ शॉट खेलने की कोशिश में वह आउट हो गए थे। इसके बाद होटल के बाहर मीडिया वालों की मौजूदगी से भी वह परेशान हो गए थे। उन्होंने गार्ड से जाकर शिकायत की और फिर अपने इस व्यवहार के लिए उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी।
शाकिब टीम का अहम हिस्सा
बांग्लादेश के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके कप्तान शाकिब अल हसन बायीं जांघ की चोट से उबर गये है और चयन के लिए उपलब्ध है। विश्व कप के पहले मैच में व्यापक जीत और उसके बाद बेहतर टीमों के खिलाफ दो हार ने बांग्लादेश को कुछ हद तक हताश किया है। लगातार तीसरे हार के बाद टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी कठिन हो जायेगी।