भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबे समय बाद टेस्ट जर्सी में नजर आए लेकिन उनका बल्ला नहीं चला। विराट कोहली महज छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज महमूद हसन ने कोहली अपना शिकार बनाया। हालांकि बांग्लादेश के दिग्गज तमीम इकबाल ने बताया कि विराट कोहली के विकेट का श्रेय महमूद को नहीं बल्कि मैदान से बाहर बैठे जादूगर को जाता है।

विराट कोहली महमूद की गेंद पर हुए आउट

विराट जब बल्लेबाजी करने उतरे तो पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली चीयर करने लगा। हालांकि कोहली क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता पाए। महमूद ने ऑफ स्टम्प से बाहर गेंद डाली जिस पर कोहली ने बल्ला अड़ाया, विकेट के पीछे लिटन ने कैच लपक लिया। मैच का पहला सेशन खत्म होने के बाद तमीम ने बताया कि महमूद की गेंद के पीछे काफी प्लानिंग है।

एनालिस्ट ने किया जादूगर वाला काम

तमीम इकबाल ने जियो सिनेमा से कहा, ‘विराट कोहली ने काफी समय बाद टेस्ट में वापसी कर रहे थे। इसी कारण वह समय ले हे थे। यह हर किसी के साथ होता है। सबने गेम खेला है। जिस जगह कोहली शॉट खेलने के कारण आउट हुए वहां वह कई बार पहले भी आउट हो चुके हैं। इस विकेट के कारण एनालिस्ट जादूगर लग रहे हैं। महमूद की गेंद बहुत प्लानिंग के साथ डाली गई थी और विराट इसमें फंस गए।’

विराट कोहली करेंगे वापसी

पार्थिव पटेल ने कहा कि विराट कोहली दूसरी पारी में अच्छा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली दूसरी पारी में अच्छा करेंगे। ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छोड़ देंगे। हालांकि अगर गेंद बल्ले के बीच लगती तो पहली पारी में अलग ही कोहली दिखते। यह महान खिलाड़ियों के साथ भी होता है। हर कोई उस जगह रहा है।’