टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली की लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही। उन्होंने पहली पारी में महज छह रन बनाए। विराट आउट होने के बाद बहुत निराश थे। हालांकि मैच शुरू होने से पहले कोहली अलग मूड में थे। कोहली मैदान पर कुलदीप यादव को घसीटते हुए नजर आ रहे थे। इस काम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उनका साथ दे रहे थे।

वॉर्म अप का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर मैच से पहले का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में सभी खिलाड़ी वॉर्म करते हुए नजर आ रहे थे। कुलदीप यादव स्ट्रेचिंग बैंड अपनी कमर में डाले हुए जमीन पर बैठे हुए थे। उसी समय विराट कोहली उनके पास आए। वह धीरे से कुलदीप यादव के पीछे गए और बैंड को पकड़ लिया। जैसे ही कोहली ने बैंड को खिंचा कुलदीप जमीन पर गिर गए।

कोहली ने कुलदीप यादव को घसीटा

कुलदीप के जमीन पर गिरते ही कोहली उन्हें स्ट्रेच बैंड की मदद से घसीटने लगे। पास खड़े पंत यह सब देखकर हंस रहे थे। जब कोहली कुलदीप को घसीट रहे थे तो पंत ने भी कुलदीप के पांव पकड़ लिए। हालांकि स्पिन गेंदबाज ने पैरों को छुड़ाया और सिर के ऊपर से बैंड निकाल दिया। बैंड कोहली को जाकर लगा। तीनों इसके बाद हंसने लगे। कोहली यही नहीं रुके।

फिर नाचते दिखे विराट कोहली

विराट कोहली इसके बाद फुटबॉल खेलने लगे। उसी समय टीम के नए गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल उनके पास आए। कोहली तब स्टेडियम में बज रहे गाने पर नाचने लगे। कोहली मैदान से बाहर मस्ती के मूड में रहते हैं। मैदान पर भी फील्डिंग करते हुए वह कई बार इस तरह डांस करते नजर आए हैं।