Ind vs Ban: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट फैंस के लिए इमोशन हैं। कोहली ने अपने खेल के जरिए ना जाने कितनों को दीवाना बना रखा है। हर उम्र के लोग कोहली के फैन हैं और ये पूरी दुनिया में मौजूद हैं। अब हम बात कर रहे हैं कोहली के ऐसे जबरा फैन की जो सिर्फ 15 साल के हैं और दीवानगी ऐसी की उसकी हद ही हो गई। इस फैन को कोहली का मैच देखना था और ये जनाब साइकल चलाकर उन्नाव से कानपुर के ग्रीन पार्क पहुंच गए। उम्मीद बस इतनी थी कि कोहली का मैच देखने को मिल जाए।
58 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे में तय की
कोहली के इस 15 साल के फैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये फैन बता रहा है कि वो किस तरह से उन्नाव से कानपुर पहुंचा। वीडियो में उस फैन ने अपना नाम कार्तिकेय बताया जिसकी उम्र 15 साल है और वो 10वीं का छात्र है। कार्तिकेय ने बताया कि उन्नाव से कानपुर की दूरी 58 किलोमीटर है और वो यहां पहुंचने के लिए सुबह 4 बजे ही (27 सितंबर को) घर से निकल गया था। 4 बजे घर से निकलकर वो 11 बजे कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंच गया।
वीडियो में कार्तिकेय ने बताया कि वो साइकल चलाकर आया है और उसके साथ कोई भी नहीं है। कार्तिकेय से पूछा गया कि क्या उसके घर के लोगों ने उसे यहां तक आने की इजाजत दे दी तो उसने कहा कि जब उसने अपने घर में बताया कि उसे मैच देखना है तो उसे इजाजत दे दी गई। उसने बताया कि वो विराट कोहली का फैन है और उनका मैच देखने के लिए आया है। उस फैन की साइकल काफी जर्जर हालत में दिख रही थी और सामान के नाम पर उसके पास सिर्फ एक पानी की बोतल दिखी।
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है और इसकी शुरुआत 27 सितंबर से हो गई। इस मैच में भारत ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। खेल का पहला दिन बारिश की वजह से बाधित रहा और सिर्फ 35 ओवर ही खेल हो सका। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 3 विकेट पर 107 रन बना लिए थे।